लिस्ट-ए में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे विराट कोहली? सचिन तेंदुलकर से सिर्फ इतने दूर

Virat Kohli -Sachin Tendulkar: वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. लेकिन लिस्ट-ए में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं.

Virat Kohli -Sachin Tendulkar: वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. लेकिन लिस्ट-ए में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
लिस्ट-ए में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे विराट कोहली? सचिन तेंदुलकर से सिर्फ इतने दूर

लिस्ट-ए में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे विराट कोहली? सचिन तेंदुलकर से सिर्फ इतने दूर

Virat Kohli - Sachin Tendulkar: भारतीय सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में कदम रखा. अपने कमबैक के साथ ही उन्होंने दिखा दिया कि उन्हें क्यों सफेद गेंद के खेल का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कहा जाता है. आंध्र के खिलाफ हुए मुकाबले में विराट ने 101 गेंदों में 131 रन की पारी खेली, यह उनके लिस्ट-ए करियर का 58वां शतक था. लिस्ट-ए में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, आइए जानते हैं विराट कोहली उनके रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या नहीं? 

Advertisment

सचिन से इतने शतक पीछे हैं विराट 

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने लिस्ट-ए करियर में 60 शतक जड़े थे. इसके लिए उन्होंने 538 पारियों का सहारा लिया. विराट कोहली के नाम अब 58 शतक हो चुके हैं. यानि 2 शतक के साथ वह मास्टर-ब्लास्टर की बराबरी कर लेंगे और 3 सैंकड़ों के साथ उनका रिकॉर्ड तोड़ देंगे. ये बिल्कुल संभव होता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में विराट एक और मुकाबला खेलेंगे. जैसी उनकी फॉर्म है इस मैच में भी शतक की उम्मीद लगाई जा सकती है. इसके बाद जनवरी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी है, जो भारत में ही होने वाली है. 

यह भी पढ़ें - Year Ender 2025: ये हैं साल 2025 के 5 सबसे बड़े विवाद, एक हादसे में गई 11 लोगों की जान

वनडे में तोड़ चुके हैं रिकॉर्ड 

विराट कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 53 शतक लगा दिए हैं, जिसमें से 2 तो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में आए. सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 49 सैंकड़े जमाए थे, वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ विराट ने 50वां शतक जड़ा था. मुंबई के वानखेड़े में हुए इस मुकाबले में सचिन स्टेडियम में मौजूद थे. 

विराट कोहली की दमदार पारी 

आंध्र के खिलाफ विराट कोहली अपने पुराने अवतार में नजर आए. विरोधी टीम ने पहल बल्लेबाजी करते हुए 299 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में विराट ने अकेले ही 131 रन बना डाले, जिसके लिए उन्होंने 101 गेंदों का सहारा लिया. उनकी इस पारी में 14 चौके और 3 छक्के भी शामिल रहे. 33वें ओवर में 274 के स्कोर पर किंग कोहली आउट हुए तब तक दिल्ली की जीत तय हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें - Sakibul Gani Struggle Story: गहने बेचकर मां ने खरीदा बैट, जानिए साकिबुल गनी की कहानी, जिन्होंने 32 गेंदों में जड़ा शतक

Virat Kohli
Advertisment