/newsnation/media/media_files/2025/12/25/bihar-cricketer-sakibul-gani-smashed-32-balls-century-know-his-struggle-story-2025-12-25-10-24-18.jpg)
गहने बेचकर मां ने खरीदा बैट, जानिए साकिबुल गनी की कहानी, जिन्होंने 32 गेंदों में जड़ा शतक
Sakibul Gani Struggle Story: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy) का धमाकेदार आगाज हो चुका है, पहले ही दिन कुल 22 बल्लेबाजों ने शतक जड़े. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्रमश: 15 सौर 7 साल बाद इस टूर्नामेंट में वापसी की और धूम मचा दी. ईशान किशन और वैभव सूर्यवंशी ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से महफ़िल लूटी. लेकिन इन सबके बीच बिहार के साकिबुल गनी लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. आइए आपको उनके जीवन के संघर्ष से रुबरु करवाते हैं.
मां ने गहने बेच कर दिलाया बैट
140 करोड़ के भारत देश में हर घर का बच्चा क्रिकेटर बनने की चाह रखता है. लेकिन सभी के हिस्से में यह सौभाग्य नहीं आता है. बहुत से परिवार के हालातों के कारण अपने सपने को मरने देते हैं. वहीं कुछ तमाल मुश्किलों से लड़कर अपना मुकाम हासिल करते हैं. इन्हीं में से एक साकिबुल गनी हैं, शुरुआत में घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उनकी मां ने अपने गहने बेचकर उनके लिए बैट खरीदा था. उनकी मां के उस त्याग का नतीजा है कि उनके बेटे ने आज इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर दिया है.
साकिबुल के भाई ने सुनाई कहानी
साकिबुल गनी के बड़े भाई फैसल ने उनके संघर्ष की कहानी सुनाई है. किस तरह से शुरुआत में मुश्किलों के बावजूद उन्होंने अपने सपने को पूरा किया. मां के त्याग, समर्पण और भरोसे का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि जब साकिबुल रणजी ट्रॉफी खेलने जा रहे थे तो उनकी मां ने 3 बैट दिए और बोला था 3 शतक लगाकर आना. अब बेटे के कारनामे के बाद उनकी मां की आंखे खुशी से नम हो गई है. उन्हें गर्व है कि गनी ने उनका सपना पूरा कर दिया है.
32 गेंदों में जड़ा शतक
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में साकिबुल गनी ने 32 गेंदों में शतक जड़ने का कारनामा किया. पूरी पारी में उन्होंने 40 गेंदों में 128 रन बनाए. वह लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं. इसी दिन ईशान किशन और वैभव सूर्यवंशी ने क्रमश 33 और 36 गेंदों में सैंकड़े जड़े.
Fastest List-A Hundred:
— CricketGully (@thecricketgully) December 24, 2025
🇦🇺 29 Balls - Jake Fraser-McGurk vs Tasmania, 2023
🇿🇦 31 Balls - Ab de Villiers vs WI, 2015
🇮🇳 32 Balls - Sakibul Gani vs Arunachal, 2025
🇮🇳 33 Balls - Ishan Kishan vs Karnataka, 2025
🇮🇳 35 Balls - Anmolpreet vs Arunachal, 2024
🇳🇿 36 Balls - Corey… pic.twitter.com/olmh9zmqmf
32 गेंद – साकिबुल गनी
33 गेंद – ईशान किशन
35 गेंद – अनमोलप्रीत सिंह
36 गेंद – वैभव सूर्यवंशी
42 गेंद – युसुफ पठान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us