Champions Trophy 2025: पैट कमिंस नहीं स्टीव स्मिथ हो सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान, ये रही बड़ी वजह

Champions Trophy 2025: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के रुप में नजर आ सकते हैं.

Champions Trophy 2025: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के रुप में नजर आ सकते हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Steve Smith likely to lead australia in Champions Trophy 2025 if Pat Cummins remains unfit

Champions Trophy 2025: पैट कमिंस नहीं स्टीव स्मिथ हो सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान, ये रही बड़ी वजह

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित ऑस्ट्रेलिया टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इंजरी की वजह से पहले ही दिग्गज ऑलराउंडर मिशेल मार्श इस इवेंट से बाहर हो चुके हैं. अब खबर आ रही है कि पैट कमिंस की जगह चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ हो सकते हैं. इसकी बड़ी वजह भी सामने आई है.

Advertisment

इस वजह से स्मिथ हो सकते हैं कप्तान

ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं और बहुत ही कम संभावना है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह फिट हो पाएंगे. ऐसे में वे अगर इस मेगा इवेंट से बाहर रहते हैं तो फिर स्टीव स्मिथ को कप्तानी दी जा सकती है. वे टीम में मौजूद सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. पूर्व में कप्तानी कर चुके हैं. श्रीलंका टेस्ट दौरे के दौरान स्मिथ ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर कप्तान कमिंस की गैरमौजूदगी में स्मिथ मजबूत उम्मीदवार के रुप में नजर आ रहे हैं. 

कमिंस ने खुद बढ़ाई अपनी मुश्किल  

रिपोर्ट्स के मुताबिक पैट कमिंस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से ही  एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं. WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पहुंचाने के लिए उन्होंने सीरीज से ब्रेक नहीं लिया. सीरीज के बाद उन्होंने इलाज के लिए ब्रेक लिया और श्रीलंका टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लिया. अगर वे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान ही ब्रेक ले लेते तो शायद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह फिट हो चुके होते. हालांकि संभावना अब भी है. 

चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी कर चुके स्मिथ

फिलहाल श्रीलंका टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे स्मिथ पूर्व में लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में ऑस्ट्रेलिया की कमान उन्हीं के हाथ में थी. स्मिथ ने पूर्व में 58 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है जिसमें 30 मैचों में टीम को जीत और 25 में हार मिली है. 3 मैचों का परिणाम नहीं निकला था.  

ये भी पढे़ं- Rashid Khan: राशिद खान T20 इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, इस खतरनाक खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

ये भी पढे़ं- IPL 2025: 5 मैचों में पांचों बार इस तरह हुआ आउट, स्टार बल्लेबाज की खराब फॉर्म ने बढ़ाई दिल्ली कैपिटल्स की चिंता

steve-smith cricket news in hindi Champions Trophy 2025 Australia Cricket Team Pat Cummins
Advertisment