/newsnation/media/media_files/2025/09/13/ind-vs-pak-2025-09-13-16-04-14.jpg)
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सज चुका है मंच, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 Photograph: (X)
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 के मैच के लिए मंच सज चुका है. ये दोनों टीमें रविवार, 14 सितंबर को एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से यह मैच लाइव आएगा. टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने जीत के साथ शुरुआत की है.
ऐसे में भारत और पाकिस्तान दोनों के हौसले बुलंद होंगे. अगला मुकाबला जीतकर इनका प्रयास सुपर-4 में अपनी जगह पक्का करने का रहेगा. एक बात तो तय है, फैंस को एक ब्लॉकबस्टर मुकाबला देखने को मिलेगा. जहां रोमांच अपने चरम पर होगा. आइए इन दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें.
टीम इंडिया इन्हें उतार सकती है
भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. पहले मुकाबले में उनकी टक्कर यूएई के साथ हुई थी. जहां उन्होंने 9 विकेटों से बाजी मारी. अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने यूएई को केवल 57 रनों पर ढेर कर दिया था. 2 अंकों के साथ यह टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर काबिज है.
ग्रुप-ए में मौजूद ये टीम अगले मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से दो-दो हाथ करने उतरेगी. उनके अंतिम-11 में बदलाव की संभावना काफी कम है. पहले मैच में वह 3 ऑलराउंडर, दो स्पिनर, व केवल एक तेज गेंदबाज के साथ उतरी थी. लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को न खिलाने पर काफी चर्चाएं भी हुई थीं. हालांकि शिवम दुबे ने दूसरे पेसर की भूमिका बखूबी अदा की. ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर शायद ही कोई बदलाव करें.
ये भी पढ़ें: England: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड, टी20 में जड़ा 300 रनों का स्कोर, पहली टीम बनी
पाकिस्तान में बदलाव की संभावना कम
पाकिस्तान ने बीते दिन एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में ओमान को 93 रनों से धूल चटा दी. उनके बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने लाजवाब परफॉर्मेंस दी. हालांकि उनकी असली परीक्षा भारत के खिलाफ होगी. दुबई में खेले जाने वाले मुकाबले में पाकिस्तान टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है. ऐसे में उनकी प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की उम्मीद कम है.
ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग 11
भारत
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती व जसप्रीत बुमराह.
पाकिस्तान
साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम व अबरार अहमद.
ये भी पढ़ें: ASIA CUP: ओमान को बड़े अंतर से हराकर भी नंबर-1 नहीं बन पाया पाकिस्तान, भारत की बरकरार रही बादशाहत