BAN vs SL: श्रीलंका की घातक गेंदबाजी, संकट में बांग्लादेश, महज 53 रनों पर गंवाए 5 विकेट

BAN vs SL: टी20 एशिया कप 2025 के तहत श्रीलंका और बांग्लादेश आमने-सामने है. इस मैच में बांग्लादेश की हालत बेहद नाजुक है. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया.

BAN vs SL: टी20 एशिया कप 2025 के तहत श्रीलंका और बांग्लादेश आमने-सामने है. इस मैच में बांग्लादेश की हालत बेहद नाजुक है. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Sri Lanka's deadly bowling Bangladesh lost 5 wickets for just 53 runs BAN vs SL live

BAN vs SL: श्रीलंका की घातक गेंदबाजी, संकट में बांग्लादेश, महज 53 रनों पर गंवाए 5 विकेट Photograph: (X)

BAN vs SL: अबु धाबी में टी20 एशिया कप 2025 के तहत मैच नंबर-5 खेला जा रहा है. जहां श्रीलंका का सामना बांग्लादेश के साथ हुआ है. इस मैच में श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेशी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. उन्होंने अपने 5 विकेट महज 53 रनों के स्कोर पर गंवा दिए. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. 

Advertisment

बांग्लादेश का हाल हुआ बेहाल

श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश टॉस हार गई. उन्हें पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिला. बांग्लादेशी टीम का आगाज बेहद शर्मनाक रहा. इस टीम का पहला विकेट पारी की छठी ही गेंद पर गिर गया. ओपनर तनजिद हसन शून्य के स्कोर पर चलते बने. श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. अपनी पारी में हसन ने छह गेंदें खेलीं. बांग्लादेश का स्कोर इस समय 0 रन था.

टीम के दूसरे ओपनर परवेज होसौन एमॉन भी खाता खोलने में विफल रहे. दुष्मंता चमीरा ने दूसरी ओवर की चौथी बॉल पर परवेज को कुसल मेंडिस के हाथों कैच करवाया. बांग्लादेश ने शून्य के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए. टीम का तीसरा विकेट तौहीद हृदॉय के रूप में गिरा. जो पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर रन आउट होकर चलते बने. उन्होंने 9 गेंदों पर 8 रन बनाए. 

आठवें ओवर की दूसरी बॉल पर श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने महेंदी हसन (9) को एलबीडब्ल्यू आउट कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया. विकेटों के गिरते पतझड़ के बीच कप्तान लिट्टन दास ने अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने 26 गेंदों पर 28 रनों की जुझारू पारी खेली. हालांकि वह 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हसरंगा की एक गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में विकेट के पीछे मेंडिस के हाथों लपक लिए गए.

ये भी पढ़ें: 'मैं बहुत आभारी हूं', SA20 लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने पर डेवाल्ड ब्रेविस ने पहली बार दिया बयान

श्रीलंका की मैच में पकड़ मजबूत

बांग्लादेश के 5 विकेट महज 53 रनों पर झटककर श्रीलंका ने इस मैच पर अपना शिकंजा कस दिया है. उनकी गेंदबाजी पर नजर डालें तो वानिंदु हसरंगा ने दो अहम विकेट हासिल किए. वहीं नुवान तुषारा और दुष्मंता चमीरा के खाते में भी एक-एक विकेट आए. समाचार लिखे जाने तक बांग्लादेश का स्कोर 13 ओवर में 76 रन है. उनके 5 विकेट अभी भी शेष हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: स्पिनर या फास्ट बॉलर, भारत-पाकिस्तान मैच में किसका रहेगा बोलबाला? पढ़ें पिच रिपोर्ट

ban vs sl BAN Vs SL Live Bangladesh vs Sri Lanka sl vs ban SL vs BAN Live Litton Das BAN vs SL Asia Cup
Advertisment