SL W vs NZ W: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को दिया 259 रनों का लक्ष्य, चमारी अट्टापट्टू और नीलाक्षी ने लगा फिफ्टी

SL W vs NZ W: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में श्रीलंका की टीम की ओर से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली और उन्हेोंने न्यूजीलैंड को 259 रनों का लक्ष्य दिया है.

SL W vs NZ W: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में श्रीलंका की टीम की ओर से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली और उन्हेोंने न्यूजीलैंड को 259 रनों का लक्ष्य दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
sri lanka set 259 runs target for news zealand during sl w vs nz win icc woemns world cup 2025

sri lanka set 259 runs target for news zealand during sl w vs nz win icc woemns world cup 2025 Photograph: (SOCIAL MEDIA)

SL W vs NZ W: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का 15वां मुकाबला श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. कोलंबो में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम श्रीलंकाई टीम ने दमखम दिखाया और पूरे 50 ओवर तक डटकर बल्लेबाजी की. इस तरह श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 259 रनों का लक्ष्य दिया.

Advertisment

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को दिया 259 रनों का लक्ष्य

न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने अच्छी शुरुआत की. पहले विकेट के लिए कप्तान चमारी अट्टापट्टू औऱ विश्मी गुनारत्ने के बीच 101 रनों की पार्टनरशिप हुई. श्रीलंका का पहला विकेट कप्तान अट्टापट्टू के रूप में गिरा, जो 72 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके भी लगाए. वहीं विश्मी 83 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुईं. फिर Harshitha Samarawickrama 31 गेंद पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटीं.

काविशा दिलहारी 4 रन पर आउट हो गईं. वहीं, Piumi Wathsala Badalge 7 रन बनाकर आउट हुईं. आखिर में निलाक्षी डी सिल्वा ने 28 गेंद पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 55 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 258 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इस तरह श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाने में सफल रही.

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में नहीं दिखा दम

श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की ओर से औसत गेंदबाजी देखने को मिली. कप्तान सोफी डिवाइन ने 9 ओवर फेंके, जिसमें 54 रन देकर उन्होंने 3 विकेट लिए. उनके अलावा ब्री लिंग ने 7 ओवर में 2 विकेट अपने नाम किए और रोजमैरी मायर ने 1 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें:  ये हैं ODI के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-6 गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनी टीम इंडिया, नंबर-1 पर है ये टीम

cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment