/newsnation/media/media_files/2025/09/09/charith-asalanka-2025-09-09-20-41-43.jpg)
Charith Asalanka Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जा रहा है. वहीं इस मैच से पहले एशिया कप के सभी 8 टीमों की साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें कप्तानों ने कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने कहा कि उन्हें नींद आ रही है. चलिए जानते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया.
एशिया कप शेड्यूल से नाराज दिखे चरिथ असलंका
श्रीलंका के कप्तान चरिथअसलंका एशिया कप 2025 के शेड्यूल से नाराज दिखे. दरअसल 7 सितंबर को जिम्बाब्वे नाम श्रीलंका की सीरीज खत्म हुई है. इसे लेकर असलंका ने कहा कि उन्हें बहुत ही कम समय मिला रेस्ट के मिला, जिसके कारण उन्हें नींद आ रही है. श्रीलंकाई कप्तान ने कहा कि उन्हें रेस्ट की जरूरत है. जिम्बाब्वे से सीधे दुबई आ जाना काफी मुश्किल है. हालांकि UAE की गर्मी और थकान को देखते हुए भी श्रीलंकाई कप्तान एशिया कप में अपनी टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की है.
शानदार फॉर्म में है श्रीलंका की टीम
श्रीलंका की टीम हाल में जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी. जहां 2 मैचों की वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेला गया. वनडे सीरीज को श्रीलंका ने 2-0 से अपने नाम किया. इसके बाद टी20 सीरीज को 2-1 से जीता. श्रीलंका की टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में है और एशिया कप जीतने की दावेदार मानी जा रही है.
एशिया कप में श्रीलंका का शेड्यूल
एशिया कप 2025 में श्रीलंका की टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 13 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद 15 सितंबर को श्रीलंका और हांगकांग की भिड़ंत होगी. इसके बाद लीग स्टेज के अपने आखिरी मैच श्रीलंका की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला 18 सितंबर को खेला जाएगा. शुरुआती के 2 मैच श्रीलंका की टीम अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेलेगी. जबकि तीसरा मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: Asia Cup आयोजकों पर राशिद खान ने क्यों उठाए सवाल? जानें इसके पीछे का कारण
यह भी पढ़ें:Asia Cup: पाकिस्तान के नहीं कम हो रहे तेवर, सबके सामने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ किया ऐसा बर्ताव
यह भी पढ़ें: 'धोनी ने मुझे गिरगिट बनने पर मजबूर कर दिया', दिनेश कार्तिक ने क्यों दिया ऐसा बयान?