/newsnation/media/media_files/2025/08/31/zim-vs-sl-2nd-odi-2025-08-31-20-07-08.jpg)
ZIM vs SL 2nd ODI Photograph: (Social Media)
ZIM vs SL: श्रीलंका ने दूसरे और आखिरी वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को उसी के घर में 2-0 से क्लीन स्विप किया है. हरारे में खेले गए दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे ने 7 विकेट पर 277 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका ने 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका के लिए पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने शानदार शतक जड़ा. जबकि चरिथ असलांका (Charith Asalanka) 71 रनों का योगदान दिया.
पथुम निसांका ने दिलाई थी शानदार शुरुआत
278 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 68 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. नुवानीडुफर्नांडो 14 रन और कुशल मेंडिस 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन दूसरे छोर पर ओपनिंग आएं पथुम निसांका टिके रहे. तीसरे विकेट के लिए उन्होंने सदीरा समरविक्रमा के साथ 95 गेंदों पर 78 रनों की साझेदारी की. इसके बाद समरविक्रमा 46 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हो गए.
पथुम निसांका ने जड़ा शानदार शतक
इसके बाद चौथे विकेट के लिए पथुम निसांका और चरिथ असलांका के बीच 90 रनों की शानदार साझेदारी हुई. फिर पथुम निसांका शानदार शतक लगाकर आउट हुए. निसांका ने 136 गेंदों पर 122 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 16 चौके लगाए.
चरिथ असलांका ने खेली 71 रनों की पारी
इसके बाद 61 गेंदों पर 71 रनों की शानदार पारी खेलकर चरिथ असलांका आउट हुए. हालांकि उन्होंने श्रीलंका को जीत के करीब पहुंचा दिया था. आखिरी में जनिथ लियानागे नाबाद 19 रन और कामिंदु मेंडिस ने नाबाद 5 रनों की पारी खेल श्रीलंका को शानदार जीत दिलाई.
ऐसी रही जिम्बाब्वे की बैटिंग
जिम्बाब्वे के लिए टॉमकुर्रन ने सबसे ज्यादा 95 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली. टीम के ऑलराउंडर सिकंदर रजा 59 और क्लाइवमडांडे 36 रन बनाएं. वहीं ब्रायनबेनेट 21 रन, ब्रेंडनटेलर 20 और सीनविलियम्स ने 20 रनों का योगदान दिया. दुष्मंथा चमीरा ने 3 विकेट लिए. जबकि असिथा फर्नांडो को 2 सफलता मिली
यह भी पढ़ें: ये हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में बुमराह के अलावा एक और भारतीय
यह भी पढ़ें: Imran Tahir: 46 की उम्र में भी नहीं रुक रहे इमरान ताहिर, CPL में एक ही ओवर में चटकाए 3 विकेट