Imran Tahir: 46 की उम्र में भी नहीं रुक रहे इमरान ताहिर, CPL में एक ही ओवर में चटकाए 3 विकेट

Imran Tahir: इमरान ताहिर 46 की उम्र में भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में एक ही ओवर में 3 विकेट चटका दिए.

Imran Tahir: इमरान ताहिर 46 की उम्र में भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में एक ही ओवर में 3 विकेट चटका दिए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Imran Tahir is not stopping even at the age of 46 took 3 wickets in a single over in CPL

Imran Tahir: 46 की उम्र में भी नहीं रुक रहे इमरान ताहिर, CPL में एक ही ओवर में चटकाए 3 विकेट Photograph: (X)

Imran Tahir: कैरेबियन प्रीमियर लीग के तहत बीते 30 मार्च को मैच नंबर-17 का आयोजन किया गया. डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर गुयाना अमेजन वॉरियर्स और त्रिनबागो नाईट राइडर्स एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. नाईट राइडर्स ने 6 विकेटों से गुयाना को रौंद दिया. इस मैच में 46 वर्षीय इमरान ताहिर ने घातक गेंदबाजी की. गुयाना अमेजन वॉरियर्स के कप्तान ने एक ही ओवर में 3 विकेट चटकाकर तहलका मचा दिया. 

इमरान ताहिर ने मचाया तहलका

Advertisment

इमरान ताहिर क्रिकेट जगत में एक मिसाल हैं. जो 46 साल के होने के बावजूद मैदान पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं. एक बार फिर ये साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी चर्चाओं में हैं. उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में बीते दिन त्रिनबागो नाईट राइडर्स के विरुद्ध मैच में कहर बरपाया. लेगब्रेक गुगली बॉलर ने एक ही ओवर में कॉलिन मुनरो, निकोलस पूरन व केसी कार्टी को ढेर कर दिया.

ताहिर ने 10वें ओवर की तीसरी बॉल पर मुनरो को मोईन अली के हाथों लपकवाया. अगली बॉल पर पूरन उनके दूसरे शिकार बने. जो बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में शिमरन हेटमायर के हाथों कैच आउट हुए. ओवर की अंतिम गेंद पर इमरान ताहिर ने कार्टी को क्लीन बोल्ड कर दिया. बता दें कि 14वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने एलेक्स हेल्स को अपना चौथा शिकार बनाया. इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में केवल 27 रन देकर 4 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें: Babar Azam: बाबर आजम के साथ एक फैन ने मैदान पर आकर की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

नाईट राइडर्स ने मारी बाजी

त्रिनबागो नाईट राइडर्स के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. पहले खेलने आई गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया. शे होप ने सबसे अधिक 39 रनों का योगदान दिया.

नाईट राइडर्स के लिए स्पिनर अकील होसैन ने तीन विकेट हासिल किए. 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई त्रिनबागो ने 2.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर बाजी मार ली. ओपनर एलेक्स हेल्स ने 74 रनों की शानदार पारी खेली. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Asia Cup: एशिया कप से पहले भारतीय खेमे से आई बड़ी खबर, टीम का सबसे धुरंधर बल्लेबाज दलीप ट्रॉफी से बाहर

Caribbean Premier League CPL 2025 CPL Imran Tahir CPL Imran Tahir Bowling Imran Tahir Age Imran Tahir Records Imran Tahir
Advertisment