कोरोना काल में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) एक बार फिर मदद के लिए सामने आए हैं. उन्होंने फिर से बड़ा दान किया है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने खतरनाक कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए एक अलग ही तरह का वीडियो जारी किया है. उधर आईपीएल में चार बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुकी मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की है. इन्हीं सब बड़ी पांच खबरों के लिए पढ़ें यह खबर.
1. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने पुलिस वेलफेयर में पांच लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है. ट्विटर पर मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंहो लिखा, मुंबई पुलिस वेलफेयर फंड में पांच लाख रुपये की मदद देने के लिए धन्यवाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा. आपका योगदान उन लोगों को सुरक्षित रखने में मदद करेगा जो इस समय कोरोनावायरस से लड़ रहे हैं. विराट और अनुष्का ने इससे पहले प्रधानमंत्री केयर्स फंड में भी मदद दी थी. इसके अलावा कोहली ने अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथी अब्राहम डिविलियर्स के साथ मिलकर अपनी कुछ खेल सामग्री नीलाम करने का फैसला किया था.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा में फिर कर दी बड़ी रकम,जानें यहां
2. टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने खतरनाक कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई की तुलना दिलचस्प टेस्ट मैच की ‘दूसरी पारी’ से की, जिसमें लोग थोड़ी भी ढिलाई नहीं बरत सकते. अनिल कुंबले ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, अगर हमें इस कोरोना वायरस महामारी से लड़ना है तो हमें एकजुट होना होगा. यह एक टेस्ट मैच की तरह है. क्रिकेट टेस्ट मैच पांच दिनी होते हैं लेकिन यह लंबे समय तक चल रहा है. उन्होंने कहा, क्रिकेट टेस्ट मैच प्रत्येक टीम के लिए दो दो पारियों के होते हैं लेकिन यह इससे भी ज्यादा का हो सकता है. इसलिए आत्ममुग्ध मत बनिए कि हमने पहली पारी में थोड़ी बढ़त ले ली, क्योंकि दूसरी पारी और भी मुश्किल हो सकती है. अनिल कुंबले ने साथ ही कहा, हमें इस लड़ाई को जीतना होगा, यह पहली पारी की बढ़त के आधार पर नहीं जीती जा सकती, हमें इसे पटखनी देकर जीतना होगा.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : अनिल कुंबले से क्रिकेट की भाषा में किया कोरोना से सजग, जानिए क्या कहा
3. आईपीएल में चार बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुकी मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की है. इशान किशन 2018 में गुजरात लायंस से मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े थे. उन्होंने कहा कि वह उस समय सचिन तेंदुलकर से मिले थे जब सचिन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी किया करते थे. उन्होंने कहा कि वह उनसे मैच अभ्यास के दौरान मिले थे. इशान किशन ने कहा, मुझे अब भी याद है जब मैं पहली बार सचिन तेंदुलकर पा जी से मिला था. किशन ने कहा, वह मुंबई इंडियंस में हमारे अभ्यास सत्र को देखने आए थे. इसके ठीक बाद मुझे टीम में चुना गया था. मैं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा से बातें कर रहा था. मैंने उनको बताया कि कैसे मैं सचिन पा जी की इतने सालों से पूजा करता आ रहा हूं. और अचानक से वह मेरे सामने आ गए.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : जब सचिन तेंदुलकर से पहली बार मिला ये खिलाड़ी, जानिए क्या हुआ हाल
4. भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर सुरेश रैना और पूर्व हरफनमौला इरफान पठान ने कहा है कि राष्ट्रीय टीम के लिए चयन की दौड़ में जो खिलाड़ी शामिल नहीं हैं, उन्हें विदेशी टी20 लीगों में खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए. सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर एक सत्र में कहा, बीसीसीआई को आईसीसी या विदेशी लीग की फ्रेंचाइजी से बात करके हमें दो अलग अलग विदेशी लीगों में खेलने की अनुमति देनी चाहिए. वहीं इरफान पठान ने कहा, अलग अलग देशों में अलग अलग सोच होती है. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान और बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि बीसीसीआई को उन खिलाड़ियों जिनका अनुबंध राष्ट्रीय टीम के साथ नहीं है, उन्हें विदेशी लीगों में खेलने के लिए अनुमति दे देनी चाहिए. इरफान पठान ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है, वहीं सुरेश रैना अभी भी राष्ट्रीय टीम में वापसी की आस लगाए बैठे हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई-2018 में खेला था.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : सुरेश रैना और इरफान पठान ने BCCI से कर दी ऐसी मांग, क्या मिलेगी परमीशन
5. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों ने बताया है कि बल्लेबाज उमर अकमल ने अनुशासनात्मक समिति के समक्ष संदिग्ध सट्टेबाजों के साथ दो मुलाकात की जानकारी देने से इनकार कर दिया था. अनुशासनात्मक समिति ने इसके बाद अकमल को तीन साल के प्रतिबंध की सजा सुनाई. सूत्रों के अनुसार अकमल ने लाहौर की डिफेंस हाउसिंग सोसाइटी में दो अज्ञात लोगों के साथ मुलाकात की थी. पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने पीटीआई को बताया, उमर ने दावा किया कि ये दोनों व्यक्ति उनसे डिफेंस हाउसिंग सोसाइटी में उनके दोस्त की पार्टी में मिले थे. लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों को यह तक बताने से इनकार कर दिया कि इन मुलाकातों के दौरान क्या चर्चा हुई. सूत्र ने बताया, यहां तक कि जब भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों ने कराची में 19 और 20 फरवरी के बीच की रात की रिपोर्ट उसे दी तो अकमल ने स्वीकार किया कि इस मुलाकात की जानकारी नहीं देकर उसने गलती की, लेकिन कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया.
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : उमर अकमल ने संदिग्ध सट्टेबाजों की जानकारी देने से इनकार किया था
Source : Sports Desk