Nitish Kumar Reddy: 'ये स्पेशल मोमेंट', नीतिश कुमार रेड्डी के शतक के बाद आंख में आंसू लिए पिता का बयान हुआ वायरल

Nitish Kumar Reddy: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट में नीतिश कुमार रेड्डी ने अपने करियर का पहला शतक लगा दिया है. इस अवसर पर उनके पिता स्टेडियम में मौजूद थे और काफी इमोशनल नजर आए.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Nitish Kumar Reddy father emotional statement

Nitish Kumar Reddy ( Image- Social )

Nitish Kumar Reddy: ऑस्ट्रेलिया दौरे से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले युवा ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी ने इतिहास रच दिया है. मेलबर्न में खेले जा रहे अपने करियर के चौथे टेस्ट में नीतिश ने शतक लगा दिया है. नीतिश ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले सचिन और ऋषभ पंत के बाद तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

Advertisment

लगाया यादगार शतक

नीतिश कुमार रेड्डी जब बैटिंग के लिए उतरे थे तो भारत 191 पर 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में था और फॉलोआन की तरफ बढ़ रहा था लेकिन ये युवा खिलाड़ी धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए भारत को न सिर्फ मजबूत स्थिति में लाया बल्कि अपना शतक भी पूरा किया. 171 गेंद में नीतिश ने अपना शतक लगाया. खराब रौशनी की वजह से तीसरे दिन का खेल रोके जाने तक वे 176 गेंद में 1 छक्का और 10 चौका लगाते हुए वे 105 रन पर नाबाद थे. 

पिता हुए इमोशनल

पहला शतक हर खिलाड़ी के लिए इमोशनल और यादगार लम्हा होता है. इसकी अहमियत तब और बढ़ जाती है जब खिलाड़ी के पैरेंट्स फिल्ड में मौजूद हों. नीतिश के पिता उनके शतक के वक्त फिल्ड में मौजूद थे और उनका शतक पूरा करते ही वे काफी इमोशनल हो गए. वे खुशी की मारे अपने दोनों हाथ उपर कर ईश्वर को धन्यवाद दे रहे थे साथ ही उनकी आंखो में आंसू थे.

नीतिश के पिता ने क्या कहा?

नीतिश के पिता ने कहा, ये दिन हमारे परिवार के लिए बेहद खास है और हम पूरी जिंदगी इसे नहीं भूल पाएंगे. वो 14-15 साल की उम्र से अच्छा खेल रहा है. जब वो 99 पर था और सिर्फ एक ही विकेट बचा था तो मुझे चिंता हो रही थी लेकिन सिराज का शुक्रिया की उन्होंने नीतिश का शतक पूरा करने में मदद की. 

भारत की दमदार वापसी 

भारतीय टीम की मेलबर्न टेस्ट में वापसी हो चुकी है. यशस्वी जायसवाल के 82 रन के बाद नीतिश कुमार रेड्डी 105 पर नाबाद हैं. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 50 रन की पारी खेली. सुंदर और नीतिश के बीच 8 वें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी हुई. इसी साझेदारी ने भारत की मैच में वापसी कराई. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: पूरन से भी ज्यादा खतरनाक है ये बल्लेबाज, LSG को जिताएगा ट्रॉफी,रह चुका है चैंपियन

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: आईपीएल में इन खिलाड़ियों ने की है सबसे ज्यादा चौकों की बरसात, जानें कौन है नंबर 1

Nitish Kumar Reddy cricket news in hindi ind-vs-aus Washington Sunder Melbourne Test
      
Advertisment