IPL 2025: पूरन से भी ज्यादा खतरनाक है ये बल्लेबाज, LSG को जिताएगा ट्रॉफी,रह चुका है चैंपियन

IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर को अपनी टीम में शामिल किया है. मिलर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और मैच फिनिशिंग के लिए जाने जाते हैं. आइए जानते हैं आईपीएल में मिलर का रिकॉर्ड.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर को अपनी टीम में शामिल किया है. मिलर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और मैच फिनिशिंग के लिए जाने जाते हैं. आइए जानते हैं आईपीएल में मिलर का रिकॉर्ड.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
ipl 2025 david miller lucknow super giants finisher strong addition

IPL 2025: पूरन से भी ज्यादा खतरनाक है ये बल्लेबाज, LSG को जिताएगा ट्रॉफी,रह चुका है चैंपियन Photograph: (Social Media)

IPL 2025: IPL 2025 के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं। इस बार IPl 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने एक बड़ा फैसला लिया है। टीम ने डेविड मिलर को खरीदा है, जो एक शानदार फिनिशर हैं। मिलर अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं, और खासकर आखिरी ओवरों में गेंदबाजों को परेशान करने में माहिर हैं। LSG ने उन्हें 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा है, ताकि टीम को एक अच्छा फिनिशर मिल सके जो मैच फसे हुए मैच को भी जिता सके.

Advertisment

डेविड मिलर 

डेविड मिलर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह बड़े-बड़े छक्के मारने में माहिर हैं, और जब बात आखिरी ओवरों की आती है, तो वह गेंदबाजों के लिए खतरनाक हो जाते हैं। मिलर ने न सिर्फ IPL में बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है और टीम को मैच जिताया है.

डेविड मिलर का IPL करियर

डेविड मिलर ने 2012 में IPL में अपनी शुरुआत की थी, जब वह किंग्स इलेवन पंजाब  के लिए खेले थे। फिलहाल अब टीम का नाम पंजाब किंग्स हो गया है. अब तक उन्होंने 130 मैचों में 2924 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 139.24 और औसत 36.65 का रहा है। मिलर ने IPL में 13 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाए हैं। 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 481 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम ने IPL ट्रॉफी जीती।

कौन-कौन सी टीमों से खेल चुके हैं मिलर?

डेविड मिलर ने IPL में कई टीमों के लिए खेला है। वह किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस का हिस्सा रह चुके हैं। अब वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

डेविड मिलर क्यों हैं खास?

डेविड मिलर को IPL का सबसे अच्छा फिनिशर माना जाता है। वह आखिरी ओवरों में मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं। अगर टीम को 10 गेंदों पर 30-40 रन बनाने की जरूरत हो, तो मिलर इसे आसानी से कर सकते हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी टीम के लिए हमेशा फायदेमंद रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेविड मिलर को इसलिए खरीदा है ताकि टीम को एक बेहतरीन फिनिशर मिल सके। मिलर का अनुभव और उनकी बल्लेबाजी LSG के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, ट्रॉफी जीतने की उम्मीद हुई कम

 

 

 

 

IPL 2025 latest IPL news IPL news in hindi hindi hindi ipl news IPL NEWS HINDI David Miller ipl news updates ipl news in hindi updates ipl news update ipl news story ipl news trending ipl news in english ipl 2025 auction
      
Advertisment