साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने किया वो कारनामा, जो इतिहास में पहले कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके ने इतिहास रच दिया. उन्होंने ऐसा कारनामा किया, जो पहले कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं कर पाया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके ने इतिहास रच दिया. उन्होंने ऐसा कारनामा किया, जो पहले कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं कर पाया था.

author-image
Raj Kiran
New Update
South Africa's Matthew Breetzke created history against australia in the first odi

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने किया वो कारनामा, जो इतिहास में पहले कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया Photograph: (X)

साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी. केयर्न्स में खेले गए मुकाबले को उन्होंने 98 रनों से जीत लिया. जिसके साथ वह तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई. बीते 19 अगस्त को हुए इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.

Advertisment

लिस्ट में युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके का भी नाम शामिल हैं. उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया. जिसकी बदौलत वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे.

मैथ्यू ब्रीट्जके ने बनाया ये रिकॉर्ड

मैथ्यू ब्रीट्जके इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कमाल की बल्लेबाजी की. राइट हैंड बैटर ने 57 रनों की पारी खेली. जिसके लिए उन्होंने 56 गेंदों का सामना किया. इस पारी के दौरान मैथ्यू ने 7 चौके व एक छक्का लगाया. उन्होंने 101.78 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इस पारी के दौरान मैथ्यू ब्रीट्जके ने बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया. 

अपने पहले तीन वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी के नाम दर्ज हो गया है. पहली तीन पारियों में ब्रीट्जके ने कुल 290 रन ठोके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में इस खिलाड़ी ने 150 रनों की पारी खेली थी. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से 83 रनों की पारी निकली.

ये भी पढ़ें: Asia Cup: 'ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम के लिए खेलते हैं ', श्रेयस अय्यर को टीम में नहीं लेने पर अश्विन ने BCCI पर साथा निशाना

साउथ अफ्रीका को दिलाई जीत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय में साउथ अफ्रीका टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई. टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम ने पहले खेलकर कंगारुओं के सामने 297 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. पूरी टीम 198 रनों पर ढेर हो गई. केशव महाराज ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके. वह प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Asia Cup: 'उन्हें खेलना ही होगा', पाकिस्तान के साथ एशिया कप में खेलने पर ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर?

South Africa south africa vs australia Matthew Breetzke Matthew Breetzke Record Matthew Breetzke South Africa
Advertisment