AUS vs SA Live: तीन मैचों की श्रृंखला के तहत ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका पहला टी20 मैच खेलने उतरी है. डार्विन में इस मुकाबले का आयोजन किया गया है. जहां साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. मेजबान टीम ने महज 75 के स्कोर पर अपने छह प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया.
पहले टी20 में मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया ने महज 15 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान सात गेंदें खेली. इसके बाद जोश इंग्लिस शून्य के स्कोर पर चलते बने. कप्तान मिचेल मार्श भी कुछ खास नहीं कर सके. सलामी बल्लेबाज ने सात गेंदों पर 13 रन बनाए.
ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 13 गेंदों पर 35 रन ठोके. हालांकि वह अपनी पारी को लंबा खींचने में नाकाम रहे. ग्रीन के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने अपना चौथा विकेट गंवाया. मिचेल ओवन 4 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने पांच गेंदें खेली. जिनमें वह एक ही रन बना सके. क्रीज पर टिम डेविड फिलहाल टिके हुए हैं.
ये भी पढ़ें: 'कमाल है', इस रन आउट को देखकर आप भी यही बोलेंगे, खिलाड़ी ने एक हाथ से किया कारनामा, वायरल हुआ वीडियो
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने ढाया कहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया. टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज कगिसो रबादा ने दो ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने दोनों सलामी बल्लेबाजों ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श को चलता किया. इसके अलावा जॉर्ज लिंदे, लुंगी नगिदी और क्वेना मफाका और सेनुरन मुथुस्वामी के हिस्से में एक-एक विकेट आए. समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 126 रन था.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: RCB के खिलाड़ी का द हंड्रेड लीग में जलवा, लगाया 103 मीटर का लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर गई गेंद, यहां है वीडियो