AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने टी20 सीरीज में मिली हार का लिया बदला, ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में रौंदा

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में पराजित कर दिया. जिसके साथ तीन मैचों की श्रृंखला उन्होंने अपने कब्जे में कर लिया.

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में पराजित कर दिया. जिसके साथ तीन मैचों की श्रृंखला उन्होंने अपने कब्जे में कर लिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
South Africa took revenge beating Australia in the ODI series

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने टी20 सीरीज में मिली हार का लिया बदला, ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में रौंदा Photograph: (X)

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मकैय में खेला जा रहा दूसरा वनडे समाप्त हुआ. इस मुकाबले को साउथ अफ्रीकी टीम ने जीत लिया. मेहमान टीम ने कंगारुओं को 84 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया.

Advertisment

हार के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की श्रृंखला को 0-2 से गंवा बैठी. साउथ अफ्रीकी टीम ने टी20 सीरीज में मिली हार का भी बदला ले लिया. उन्होंने मेजबान टीम को उन्हीं की सरजमीं पर करारी शिकस्त दी.

दूसरे वनडे में विजयी रही साउथ अफ्रीका

दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस साउथ अफ्रीका के पक्ष में गया. उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई मेहमान टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. उन्होंने 49.1 ओवर में 277 रनों का स्कोर खड़ा किया. मैथ्यू ब्रिट्जके ने 88 व ट्रिस्टन स्टब्स ने 74 रनों का योगदान दिया.  ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने 3 विकेट हासिल किए.

278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. उन्होंने 38 के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए. इसके बाद विकेटकीपर बैटर जोश इंग्लिस ने 74 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. हालांकि उन्हें दूसरे छोड़ से किसी का साथ नहीं मिला. टीम के छह बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. आखिर में कंगारू टीम 37.4 ओवर में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

ये भी पढ़ें: Pragyan Ojha: प्रज्ञान ओझा को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, BCCI सेलेक्शन कमेटी में करने जा रही बड़ा बदलाव

टी20 सीरीज की हार का लिया बदला

साउथ अफ्रीका ने टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला ले लिया. उन्हें कंगारुओं ने तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में 2-1 से हराया था. वहीं वनडे सीरीज में अफ्रीकी टीम ने पहले दो मुकाबले जीतकर श्रृंखला पर अपना अधिकार कर लिया. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: AUS vs SA: पहली स्लिप में जा रही थी गेंद, विकेटकीपर ने कुछ ऐसे छलांग लगाकर पकड़ा शानदार कैच, वायरल हुआ वीडियो

South Africa australia vs south africa AUS vs SA AUS vs SA Live AUS vs SA Highlight AUS vs SA 2nd ODI
Advertisment