/newsnation/media/media_files/2025/09/03/eng-vs-sa-2025-09-03-07-54-41.jpg)
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को उन्हीं के घर में चटाई धूल, पहले वनडे में 7 विकेटों से दी करारी शिकस्त Photograph: (X)
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका बीते 2 सितंबर को तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत पहले मुकाबले में आमने-सामने थी. लीड्स में इस मैच का आयोजन किया गया था. जहां साउथ अफ्रीकी टीम ने शानदार जीत दर्ज की.
टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लिश टीम को सात विकेटों से धूल चटा दी. जीत के साथ साउथ अफ्रीका तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई. पहले मैच में लाजवाब बॉलिंग करने वाले केशव महाराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराया
पहले वनडे में टॉस साउथ अफ्रीका के नाम रहा. कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 24.3 ओवर में महज 131 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. ओपनर जेमी स्मिथ ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. अन्य कोई भी बैटर बड़ा योगदान नहीं दे सका. इंग्लैंड के लिए दूसरे टॉप स्कोरर जोश बटलर (15) रहे.
टीम के सात बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज ने 4 विकेट हासिल किए. वहीं वियान मुल्डर 3 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी धमाकेदार रहा. एडेन मारक्रम और रयान रिकेलट्न ने मिलकर पहले विकेट के लिए 121 रनों की शानदार साझेदारी की. जिसके दम पर मेहमान टीम ने 20.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने चौथे टी20 में पाकिस्तान को चटाई धूल, राशिद खान, नबी और फजलहक फारूकी ने मचाया धमाल
इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार
साउथ अफ्रीका की जीत में केशव महाराज, वियान मुल्डर व एडेन मारक्रम ने अहम भूमिका निभाई. महाराज ने 5.3 ओवर के अपने स्पेल में केवल 22 रन देकर चार बल्लेबाजों का शिकार किया. वहीं मुल्डर ने सात ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
बल्लेबाजी पर नजर डालें तो सलामी बल्लेबाज मारक्रम के बल्ले से 55 गेंदों पर 86 रनों की पारी निकली. इंग्लैंड की तरफ से जेमी स्मिथ के अलावा स्पिनर आदिल रशिद ने प्रभावित किया. जिन्होंने 3.5 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
🚨 MATCH RESULT 🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 2, 2025
A dominant all-round performance from the Proteas! 💥
Brilliant with the ball and unstoppable with the bat. A sensational 7-wicket win to take a 1-0 lead in the series. 🇿🇦🏏🔥#WozaNawepic.twitter.com/ne99FgQkJ2