South Africa: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में बुरी तरह हराया, सीरीज में 1-0 से आगे हुई

South Africa: साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को चौंका दिया. मेहमान टीम ने कंगारुओं को उन्हीं के घर में बुरी तरह पराजित कर दिया. सीरीज में वह 1-0 से आगे हो गई.

South Africa: साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को चौंका दिया. मेहमान टीम ने कंगारुओं को उन्हीं के घर में बुरी तरह पराजित कर दिया. सीरीज में वह 1-0 से आगे हो गई.

author-image
Raj Kiran
New Update
South Africa shocked Australia in the first ODI took a 1-0 lead in the series

South Africa: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को चौंकाया, पहले वनडे में बुरी तरह हराया, सीरीज में 1-0 से आगे हुई Photograph: (X)

South Africa: तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के तहत ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका बीते 19 अगस्त को पहला मैच खेलने उतरी. केयर्न्स में इस मुकाबले का आयोजन किया गया था. इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम विजयी रही.

Advertisment

उन्होंने कंगारुओं को 98 रनों के भारी भरकम अंतर से पराजित कर दिया. उनकी जीत के हीरो स्पिनर केशव महाराज रहे. जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जीत की बदौलत मेहमान टीम ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त भी बना ली.

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

पहले ओडीआई में टॉस ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया. कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलने उतरी साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 296 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर एडेन मारक्रम ने 82 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा ने 65 व मैथ्यू ब्रीट्जके ने 57 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो ट्रैविस हेड ने चार विकेट हासिल किए.

297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिचेल मार्श (88) व ट्रैविस हेड (27) ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए महज 7.1 ओवर में 60 रन जोड़े. हालांकि इसके बाद विकेटों का ऐसा पतझड़ आया कि ऑस्ट्रेलिया 40.5 ओवर में ही 198 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के पांच बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके.

ये भी पढ़ें: Asia Cup: 'उन्हें खेलना ही होगा', पाकिस्तान के साथ एशिया कप में खेलने पर ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर?

केशव महाराज ने बरपाया कहर

साउथ अफ्रीका के सीनियर गेंदबाज केशव महाराज ने पहले वनडे में कहर बरपा दिया. उन्होंने अकेले ही ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर ने 10 ओवर के अपने स्पेल में 33 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. उनकी इकोनॉमी केवल 3.30 की रही.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Asia Cup: 'ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम के लिए खेलते हैं ', श्रेयस अय्यर को टीम में नहीं लेने पर अश्विन ने BCCI पर साथा निशाना

AUS vs SA Highlight Keshav Maharaj AUS vs SA SA vs AUS australia vs south africa south africa vs australia South Africa
Advertisment