/newsnation/media/media_files/2024/12/29/TmQprdCPfpeBlKBkm9Hp.jpg)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका (Social Media)
PAK vs SA: साउथ अफ्रीका ने 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को हराया. सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने इतिहास रचा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC 2025) में पहली बार जगह बना ली है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
कगीसो रबाडा ने बैटिंग से दिलाई जीत
इस मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन और दूसरी पारी में 237 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन और दूसरी पारी में 150 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए एडिन मार्करम ने दमदार प्रदर्शन किया. वहीं तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने ने बल्ले से कमाल दिखाया और 9वें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की और साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई.
सेंचुरियन टेस्ट में ऐसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम कुछ खास नहीं कर सकी. बाबर आजम और शान मसूद समेत बड़े खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए. कामरान गुलाम ने 54 रनों की पारी खेली थी और पहली पारी में पाकिस्तान ने 211 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में भी पाकिस्तान की टीम 237 रन बनाकर सिमट गई. दूसरी पारी में साउद शकील ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली. जबकि Babar Azam ने 50 रनों की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर सका.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी साउथ अफ्रीका
South Africa ने इतिहास रच दिया और पहली बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है. इसका मतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक अब फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा. हालांकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेली जा रहा रहा चौथा टेस्ट के बाद साफ हो जाएगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप के फाइनल (WTC 2025) में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन होगा.
𝙁𝙄𝙍𝙎𝙏 𝙁𝙄𝙉𝘼𝙇𝙄𝙎𝙏 𝘾𝙊𝙉𝙁𝙄𝙍𝙈𝙀𝘿 🇿🇦
— ICC (@ICC) December 29, 2024
South Africa are headed to Lord's for the #WTC25 Final 🤩 #SAvPAK ➡ https://t.co/vWLh4MSQjmpic.twitter.com/sZ5QBnDAYD
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'जड्डू उसे दांत मत दिखा...', मैच के बीच में रवींद्र जडेजा पर गुस्सा हो गए रोहित शर्मा, देखें Video
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं RCB के 3 सबसे खतरनाक विदेशी खिलाड़ी, एक तो KKR को बना चुका है चैंपियन
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: बुमराह के पीछे चेहरा मत छुपा, मुझे तेरे से विकेट चाहिए, किस गेंदबाज पर भड़के रोहित शर्मा, देखें Video