AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार की कगार पर साउथ अफ्रीका, 50 रनों पर गंवाए 4 विकेट

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका की हालत खराब हो गई है. मेहमान टीम ने महज 50 रनों के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए.

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका की हालत खराब हो गई है. मेहमान टीम ने महज 50 रनों के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए.

author-image
Raj Kiran
New Update
South Africa lost 4 wickets for 50 runs against Australia in the 3rd odi chasing 432

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार की कगार पर साउथ अफ्रीका, 50 रनों पर गंवाए 4 विकेट Photograph: (X)

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाले तीसरा वनडे एकतरफा होता हुआ नजर आ रहा है. पहले खेलकर कंगारुओं ने 431 रनों का भारी भरकम स्कोर बनाया. जिसमें तीन खिलाड़ियों के शतक शामिल रहे.

Advertisment

वहीं साउथ अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 432 रनों का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करने आई टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने उनका टॉप ऑर्डर बुरी तरह ध्वस्त हो गया.

साउथ अफ्रीका की हालत खराब

तीसरे एकदिवसीय में साउथ अफ्रीका इस समय मुश्किलों में घिरी हुई है. 432 रनों के लगभग नामुमकिन से लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 31 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया. एडेन मारक्रम दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान मारक्रम ने 8 गेंदों का सामना किया. शॉट एबट ने कैमरून ग्रीन के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया. 

इससे बाद रयान रिकेल्टन भी कुछ खास नहीं कर सके. लेफ्ट हैंड बैटर 12 बॉल पर 11 रन जोड़ चलते बने. जेवियर बार्लेट ने उनका शिकार किया. कप्तान टेम्बा बावुमा 10 गेंदों का सामना करके 19 रन ही बना सके. बावुमा ने अपनी पारी के दौरान चार चौके लगाए. एबट ने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर दाएं हाथ के बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया. उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए ट्रिस्टन स्टब्स एक रन बनाकर बार्लेट के दूसरे शिकार बने.

ये भी पढ़ें: AUS vs SA: ट्रेविस हेड का लौट आया पुराना फॉर्म, साउथ अफ्रीका के खिलाफ केवल इतनी गेंदों पर जड़ दिया शतक

ऑस्ट्रेलिया की पारी का हाल

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बेहद खतरनाक रही. मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 431 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 103 गेंदों पर 142 रनों की पारी खेली. कैमरून ग्रीन ने 55 बॉल पर 118 रन ठोके. कप्तान मिचेल मार्श ने 106 गेंदों पर 100 रन जड़े. विकेटकीपर एलेक्स कैरी के बल्ले से 37 गेंदों पर 50 रनों की पारी आई.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

australia vs south africa AUS vs SA Australia vs South Africa Live Australia vs south Africa Highlight AUS vs SA 3rd ODI
Advertisment