/newsnation/media/media_files/2025/07/19/wi-vs-sa-wcl-2025-2025-07-19-22-18-07.jpg)
WI VS SA WCL 2025 Photograph: (Social Media)
WCL 2025: वर्ल्डचैंपियंनशिपलीजेंड्स 2025 के दूसरा मुकाबला में एबीडिविलियर्स की कप्तानी वालीसाउथअफ्रीकाचैंपियंस ने क्रिस गेल की कप्तानी वाली वेस्टइंडीजचैंपियंस को बॉल आउट के जरिए हराया है. बारिश की वजह से यह मैच 11-11 ओवर का खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 80 रनों का लक्ष्य रखा. साउथ अफ्रीका भी 11 ओवर में इतना ही बना पाई और मैच टाई हो गया, जिसके बाद बॉल आउट से इसका फैसला हुआ.
एबीडिविलियर्स रहे फ्लॉप
वेस्टइंडीज के दिए 80 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका चैंपियंस की शुरुआत खराब रही. रिचर्डलेवी (5), एबीडिविलियर्स (3), हाशिम अमला (15) और जेजे स्मट्स (4) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मोर्नेवैनविक बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
वहीं सारेलएर्वी एक अच्छी पारी खेल रहे थे, लेकिन शेल्डनकॉटरेल ने उन्हें शानदार रन आउट कर मैच का पूरा रुख पलट दिया. सारेलएर्वी 18 गेंद पर 27 रन बनाए. वहीं साउथ अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 2 रनों की जरूरत थी, लेकिन जीन-पॉलड्यूमिनी ने एक रन लिया और मैच ट्राई हो गया.
बॉल-आउट से निकला साउथअफ्रीकाचैंपियंस-वेस्टइंडीजचैंपियंस मैच का नजीता
मैच ट्राई होने के बाद साउथ अफ्रीका चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस दोनों टीमों को 5-5 मौके मिले विकेट को हिट करने के लिए. बॉल आउट में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल किया. अफ्रीका के लिए जेजेस्मट्स और वेनपार्नेल ने विकेट को हिट किया. वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से कोई भी गेंदबाज विकेट को हिट नहीं कर पाया.
ऐसी रही थी वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी
इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रिस गेल 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हार्डसविल्जोएन ने पवेलियन भेजा. इसके बाद ड्वेनस्मिथ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे.इसके बाद लिंडनसिमंस 28 रन बनाकर आउट हुए. फिर आखिरी में ड्वेनब्रावो भी 8 रन बनाकर चलते बने. वहीं चैडविकवाल्टन 21 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहें.
Boom 💥
— FanCode (@FanCode) July 19, 2025
Levi’s gone, and the salute’s out! Cottrell doing what he does best 🫡#WCL2025pic.twitter.com/1r6JG8zkEC
यह भी पढ़ें: Team India का मैनचेस्टर में खेला गया वो आखिरी टेस्ट मैच, जिसमें 6 बल्लेबाज जीरो पर हुए थे आउट
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत के पास होगा नंबर-1 बनने का मौका, क्या ध्वस्त होगा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड?