WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियंनशिप लीजेंड्स 2025 के दूसरा मुकाबला में एबी डिविलियर्स की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने क्रिस गेल की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज चैंपियंस को बॉल आउट के जरिए हराया है. बारिश की वजह से यह मैच 11-11 ओवर का खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 80 रनों का लक्ष्य रखा. साउथ अफ्रीका भी 11 ओवर में इतना ही बना पाई और मैच टाई हो गया, जिसके बाद बॉल आउट से इसका फैसला हुआ.
एबी डिविलियर्स रहे फ्लॉप
वेस्टइंडीज के दिए 80 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका चैंपियंस की शुरुआत खराब रही. रिचर्ड लेवी (5), एबी डिविलियर्स (3), हाशिम अमला (15) और जेजे स्मट्स (4) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मोर्ने वैन विक बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
वहीं सारेल एर्वी एक अच्छी पारी खेल रहे थे, लेकिन शेल्डन कॉटरेल ने उन्हें शानदार रन आउट कर मैच का पूरा रुख पलट दिया. सारेल एर्वी 18 गेंद पर 27 रन बनाए. वहीं साउथ अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 2 रनों की जरूरत थी, लेकिन जीन-पॉल ड्यूमिनी ने एक रन लिया और मैच ट्राई हो गया.
बॉल-आउट से निकला साउथ अफ्रीका चैंपियंस-वेस्टइंडीज चैंपियंस मैच का नजीता
मैच ट्राई होने के बाद साउथ अफ्रीका चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस दोनों टीमों को 5-5 मौके मिले विकेट को हिट करने के लिए. बॉल आउट में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल किया. अफ्रीका के लिए जेजे स्मट्स और वेन पार्नेल ने विकेट को हिट किया. वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से कोई भी गेंदबाज विकेट को हिट नहीं कर पाया.
ऐसी रही थी वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी
इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रिस गेल 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हार्डस विल्जोएन ने पवेलियन भेजा. इसके बाद ड्वेन स्मिथ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद लिंडन सिमंस 28 रन बनाकर आउट हुए. फिर आखिरी में ड्वेन ब्रावो भी 8 रन बनाकर चलते बने. वहीं चैडविक वाल्टन 21 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहें.
यह भी पढ़ें: Team India का मैनचेस्टर में खेला गया वो आखिरी टेस्ट मैच, जिसमें 6 बल्लेबाज जीरो पर हुए थे आउट
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत के पास होगा नंबर-1 बनने का मौका, क्या ध्वस्त होगा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड?