/newsnation/media/media_files/2025/10/06/nz-vs-sa-womens-odi-world-cup-2025-2025-10-06-21-21-59.jpg)
NZ vs SA Womens ODI World Cup 2025 Photograph: (Social Media)
NZ vs SA Womens ODI World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका की टीम ने न्यूजीलैंड महिला टीम को 6 विकेट से हरा दिया है. न्यूजीलैंड के दिए 232 रनों की लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 4.5 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया है. साउथ अफ्रीका के लिए ताजमिन ब्रिट्स ने शानदार शतक लगाया. वहीं सुने लूस ने नाबाद 81 रनों की पारी खेलीं.
न्यूजीलैंड के दिए 232 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 26 रन के स्कोर पर ओपनर लॉरा वोल्वार्ड्ट के रूप में पहला विकेट गंवाया. लॉरा वोल्वार्ड्ट 10 गेंद पर 14 रन बनाकर चलती बनीं. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए ताजमिन ब्रिट्स और सुने लूस ने 159 रनों की साझेदारी कर साउथ अफ्रीका को जीत के करीब पहुंचाया.
ताजमिन ब्रिट्स ने जड़ा शानदार शतक
ताजमिन ब्रिट्स (Tazmin Brits) के रूप में साउथ अफ्रीका को 185 रनों के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. ताजमिन ब्रिट्स ने 89 गेंदों पर 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर आउट हुईं. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और एक छक्के लगाईं. फिर ऑलराउंडर मारिजाने कैप 15 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गईं. एनेके बॉश बिना खाता खोले ही चलती बनीं.
सुने लूस ने खेली 81 रनों की पारी
वहीं सुने लूस (Suné Luus) आखिरी तक टिकी रहीं और टीम को जीत दिलाकर लौटीं. सुने लूस ने 114 गेंदों पर नाबाद 81 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और एक छक्का निकला. वहीं सिनालो जेटा 6 रन बनाकर नाबाद रहीं.
ऐसी रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
इस मैच में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 47.5 ओवरों में 231 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली. वहीं ब्रुक हालिडे ने 45 रन और जॉर्जिया प्लिमर ने 31 रन बनाईं. जबकि साउथ अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको मलाबा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाईं.
यह भी पढ़ें: 'ऐसा होता तो नहीं खेलते',सुनील गावस्कर ने विराट-रोहित के ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उपलब्ध होने पर दिया बयान
यह भी पढ़ें: KL Rahul: केएल राहुल के बना कीर्तिमान बनाने का मौका, IND vs WI दूसरे टेस्ट में बनाने होंगे बस इतने रन