/newsnation/media/media_files/2025/10/29/sa-w-vs-eng-w-womens-odi-world-cup-2025-2025-10-29-21-56-30.jpg)
SA W vs ENG W Womens ODI World Cup 2025 Photograph: (Social Media)
SA W vs ENG W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली साउथ अफ्रीका पहली टीम बन गई है. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है. दरअसल साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है. साउथ अफ्रीका के दिए 320 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 194 रनों पर सिमट गई. इस तरह साउथ अफ्रीका ने 125 रनों से जीत हासिल किया. साउथ अफ्रीका के लिए मारिजान काप ने 5 विकेट लिए.
इंग्लैंड के टॉप-3 बल्लेबाज जीरो पर हुई आउट
साउथ अफ्रीका के दिए 320 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. इंग्लैंड की टॉप-3 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं. एमी जोन्स और हीथर नाइट डक पर आउट हुईं. इसके बाद दूसरे ओवर में टैम्सिन ब्यूमोंट जीरो पर आउट हुईं. इंग्लैंड ने 1 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. इसके बाद कप्तान नैट सीवर ब्रंट और एलेक्स कैप्सी ने पारी संभालने की कोशिश की और दोनों के बीच 107 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर एलेक्स कैप्सी 71 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद कप्तान नैट सीवर ब्रंट भी 76 गेंदों पर 64 रन बनाकर आउट हो गईं.
मारिजान काप ने चटकाए 5 विकेट
आखिरी में डैनी व्याट-हॉज (34) और लिन्सी स्मिथ (17) रन जरूर बनाईं, लेकिन इंग्लैंड की टीम लगातार विकेट गंवाती रही और 42.3 ओवरों में 194 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका के लिए मारिजान काप (Marizanne Kapp) ने 7 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट चटकाईं.
साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने जड़ा शतक
साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) ने 143 गेंदों पर 169 रनों की शानदार पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं ताजमिन ब्रिट्स 55 गेंद पर 55 रन बनाईं. जबकि मारिजान काप 33 गेंद पर 42 रनों की पारी खेलीं. क्लोई ट्रायोन ने 33 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 4 विकेट चटकाईं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सूर्या ने रचा नया कीर्तिमान, टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
यह भी पढ़ें: ICC वनडे रैकिंग में रोहित शर्मा ने रच दिया नया इतिहास, इस मुकाम पर पहुंचने वाले बने सबसे उम्रदराज भारतीय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us