AUS vs SA: लुंगी एनगिडी की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया हुई ढेर, साउथ अफ्रीका ने लगातार 5वीं बार कंगारूओं को ODI सीरीज में हराया

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 84 रनों से करारी हार का शिकस्त करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 5 विकेट हॉल लिए.

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 84 रनों से करारी हार का शिकस्त करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 5 विकेट हॉल लिए.

author-image
Roshni Singh
New Update
AUS vs SA

AUS vs SA 2nd ODI Photograph: (Social Media)

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 84 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज को साउथ अफ्रीका ने अपने नाम कर लिया है. साउथ अफ्रीका के दिए 278 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 37.4 ओवर में 193 रनों पर सिमट गई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिश ने 87 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी और साथ नहीं मिला. साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 5 विकेट हॉल लिए. जबकि सेनुरन मुथुसामी और नांद्रे बर्गर को 2-2 सफलता मिली.

ट्रेविस हेड, मार्कस लाबुशेन और मिचेल मार्श रहे फेल

Advertisment

साउथ अफ्रीका के दिए 278 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. 28 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट गंवा दिए थे. ट्रेविड हेड (6), मार्कस लाबुशेन (1) और मिचेल मार्श (18) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद चौथे विकेट के लिए कैमरून ग्रीन और जोश इंग्लिश के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने 105 रन के स्कोर पर कैमरून ग्रीन के रूप में चौथा विकेट गंवा दिया. ग्रीन 54 गेंद पर 35 रन बनाए. फिर एलेक्स कैरी 13 रन बनाकर चलते बने. 

ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिश ने बनाए 87 रन

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन जोश इंग्लिश ने बनाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. देखते ही देखते ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 37.4 ओवर्स में 193 रनों पर सिमट गई. जोश इंग्लिश ने 74 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए.

ऐसी रही साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी

साउथ अफ्रीका के लिए मैथ्यू ब्रीट्जके 78 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. ट्रिस्टन स्टब्स ने 87 गेंद पर 74 रन बनाए. जबकि टोनी डी ज़ोरज़ी 38 रन, वियान मुल्डर 26 और केशव महाराज ने 22 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्मा ने 3 विकेट चटकाए. जबकि जेवियर बार्टलेट, मार्कस लाबुशेन और नाथन एलिस को 2-2 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  Pragyan Ojha: प्रज्ञान ओझा को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, BCCI सेलेक्शन कमेटी में करने जा रही बड़ा बदलाव

यह भी पढ़ें: कोई भारतीय क्रिकेटर जो नहीं कर पाया, वो कारनामा साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके ने कर दिखाया

sports news in hindi cricket news in hindi Lungi Ngidi AUS vs SA josh inglis Matthew Breetzke AUS vs SA 2nd ODI
Advertisment