AUS vs SA: डेब्यू मैच में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के बॉलिंग एक्शन पर उठे सवाल, ICC से की गई शिकायत, खतरे में पड़ा करियर

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका टीम के स्पिन गेंदबाज प्रेनेलन सुब्रायन के वनडे डेब्यू मैच के बाद उनके करियर पर खतरा मंडराने लगा है. दरअसल उनके बॉलिंग एक्शन की शिकायत ICC से की गई है.

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका टीम के स्पिन गेंदबाज प्रेनेलन सुब्रायन के वनडे डेब्यू मैच के बाद उनके करियर पर खतरा मंडराने लगा है. दरअसल उनके बॉलिंग एक्शन की शिकायत ICC से की गई है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Prenelan Subrayen

Prenelan Subrayen Photograph: (Social Media)

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने 98 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए ऑफ स्पिन गेंदबाज प्रेनेलन सुब्रायन को डेूब्यू का मौका मिला और उन्होंने 1 विकेट चटकाए, लेकिन वो अपने पहले ही मैच में बॉलिंग एक्शन को लेकर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. इसका असर उनके करियर पर भी पड़ सकता है. 

प्रेनेलन सुब्रायन की बॉलिंग एक्शन की ICC से की गई शिकायत

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू मैच में प्रेनेलन सुब्रायन ने 10 ओवर्स गेंदबाजी की और 46 रन देकर 1 विकेट चटकाए. वहीं इस मैच के बाद प्रेनेलन सुब्रायन के बॉलिंग एक्शन को लेकर अंपायरों और रेफरी ने आईसीसी से शिकायत की है, जिसपर अब ICC ने एक्शन लिया गया है. मैच अधिकारियों के रिपोर्ट में प्रेनेलन सुब्रायन के बॉलिंग एक्शन पर संदेह जताया गया है. 

अब ICC के नियमों के मुताबिक, सुब्रायन को एक स्वतंत्र जांच से गुजरना होगा. इसके लिए उन्हें ICC मान्यता प्राप्त टेस्टिंग सेंटर भेजा जाएगा, जहां उनके एक्शन का बारीकी से परीक्षण होगा, जिसके लिए उन्हें 14 दिन का समय दिया गया है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना जारी रख सकते हैं प्रेनेलन सुब्रायन

वहीं ICC ने जानकारी दी है कि बॉलिंग एक्शन को लेकर टेस्टिंग सेंटर में की जाने वाली जांच के 14 दिनों के भीतर नजीता आने तक प्रेनेलन सुब्रायन बॉलिंग जारी रख सकते हैं. ऐसे में सुब्रायन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे दोनों वनडे मैच भी खेलते नजर आ सकते हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रेनेलन सुब्रायन को बॉलिंग एक्शन को लेकर जांच से गुजरना पड़ा हो. इससे पहले भी क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 2 अलग-अलग टेस्ट में उनके बॉलिंग एक्शन को अवैध पाए जाने के बाद सुधार का समय दिया था, जिसके बाद उन्होंने फिर से बॉलिंग शुरू की थी.

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा करेंगे ओपनिंग? ऐसा हुआ तो Team India के प्लेइंग 11 से संजू सैमसन का बाहर होना तय

यह भी पढ़ें:  ICC वनडे रैकिंग से अचानक हटा रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम, टॉप-5 में थे दोनों दिग्गज, मचा बवाल

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप में किसके बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप-3 में भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी

sports news in hindi cricket news in hindi ICC AUS vs SA Prenelan Subrayen Bowling Style Prenelan Subrayen
Advertisment