Team India in australia( Photo Credit : social media)
टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी क्रिकेट आस्ट्रेलिया के बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स के उल्लंघन के कारण आइसोलेशन में चले गए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सात जनवरी से शुरू हो रहा है, जो सिडनी में खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के ये पांच खिलाड़ी एक और बड़ी मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. अब इस तरह की बातें निकल कर सामने आ रही है कि टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों यानी रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी ने होटल में बीफ आर्डर किया था. दरअसल भारतीय टीम के खाने का बिल एक भारतीय ने भरा था और ये बिल सोशल मीडिया पर डाल दिया था, उसके बाद ये बिल जब वायरल हुआ तो पता चला कि उसमें बीफ का भी जिक्र किया गया है.
#Beef is banned in India but can be eaten in another country 😬🙈
The five Hindu cricketers who have been seen eating beef, @iArmySupporter have today given proof to all five of them being fake Hindus. 🙈#RohithSharma#RishabhPantpic.twitter.com/U1rtVi34p9
— 𝗦𝗮𝗻𝗷𝗮𝘆 𝗥𝗮𝘂𝘁 🚜 (@True_Indian8) January 3, 2021
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल समेत पांच खिलाड़ी आइसोलेशन में, जानिए अब क्या होगा
ये बिल सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार ट्विट किए जा रहे हैं, ये लेकिन ये पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि खिलाड़ियों ने बीफ का आर्डर किया और उसे खाया, क्योंकि बिल के साथ छेड़छाड़ की आशंका से भी इन्कार नहीं किया जा सकता.
One min plzz.
Yes I am a #RohithSharma fan, and will stay as long as he plays. But am not a hypocrite. So I would love to sing his praises as well as criticize him for his faults.
Recently, some Sardar Ji (I dont know who or what, just know the context) uploaded this.👇
(1/5) pic.twitter.com/35FVU4l0JD— Yogesh Madke (@iamyogesh_07) January 3, 2021
यह भी पढ़ें : NZvsPAK : पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम दूसरे टेस्ट से भी बाहर
आपको बता दें कि रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी को एक वीडियो वायरल होने के बाद आइसोलेशन में हैं. वीडियो में यह सभी खिलाड़ी मेलबर्न में एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद बीसीसीआई और सीए ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है और इन पांचों खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया है. अगर जल्दी ही यह खिलाड़ी आइसोलेशन से बाहर नहीं आते हैं तो यह भारत के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है. शुभमन गिल और ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा थे. तीसरे टेस्ट मैच में भी इन दोनों की जगह लगभग पक्की है.
Source : Sports Desk