/newsnation/media/media_files/2025/10/05/smriti-mandhana-score-23-runs-against-pakistan-during-indw-vs-pakw-2025-10-05-15-51-44.jpg)
Smriti Mandhana score 23 runs against pakistan during indw vs pakw Photograph: (social media)
Smriti Mandhana: आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का 6वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेला जा रहा है. जहां, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी. उन्हें शुरुआत तो मिली, मगर वह उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सकीं और सस्ते में ही आउट होकर पवेलियन लौट गईं.
स्मृति मंधाना हुईं 23 रन बनाकर आउट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा. मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ 32 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके लगाकर उन्होंने 23 रन बनाए. वह अपनी इस शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करतीं कि उससे पहले पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने उन्हें LBW कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. आपको बता दें, पावर प्ले में भारत ने 54 रन बनाए और एक विकेट गंवाया.
End of Powerplay ✅#TeamIndia reach 54/1
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
Harleen Deol joins Pratika Rawal at the crease 🙌
Updates ▶ https://t.co/9BNvQl3J59#WomenInBlue | #CWC25 | @PratikaRawal64pic.twitter.com/lDs1QwaX8F
भारत-पाकिस्तान के बीच नो हैंडशेक
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जिस बात की उम्मीद थी, वैसा ही कुछ देखने को मिला. दरअसल, जब भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना टॉस के लिए आईं, तब दोनों ने एक-दूसरे से हैंडशेक नहीं किया. जी हां, दोनों ने हाथ नहीं मिलाया बल्कि ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों ने एक-दूसरे की ओर देखा तक नहीं.
आपको बता दें, हाल ही में यूएई में हुए एशिया कप 2025 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. जब भारतीय मेंस टीम के कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसके जरिए पहलगाम हमले का विरोध जता रहा है, जिसमें 26 मासूमों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें: एशिया कप की तरह वर्ल्ड कप में भी भारत-पाकिस्तान के कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ, क्या ICC लेगा एक्शन?
ये भी पढ़ें: इस खिलाड़ी के सिलेक्शन पर भड़का पूर्व भारतीय दिग्गज, कहा- 'किसी को नहीं पता कि वो टीम में क्यों हैं'