/newsnation/media/media_files/2025/10/05/indw-vs-pakw-2025-10-05-14-50-29.jpg)
एशिया कप की तरह वर्ल्ड कप में भी भारत-पाकिस्तान के कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ, क्या ICC लेगा एक्शन? Photograph: (X)
INDW vs PAKW: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के तहत मैच नंबर-6 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. जहां टॉस हो चुका है. पाकिस्तान वूमेन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाक कप्तान फातिम सना के बीच हैंडशेक नहीं हुआ. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर बवाल मच गया है. आइए जानें इसपर आईसीसी कोई एक्शन लेगा या नहीं.
भारत-पाकिस्तान के बीच नो हैंडशेक
जिसका अंदाजा लगाया जा रहा था वही हुआ. इंडिया वूमेन और पाकिस्तान वूमेन की कप्तानों के बीच टॉस के दौरान हैंडशेक नहीं हुआ. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया. दोनों ने एक दूसरे की तरफ देखा तक नहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिया वूमेन को बीसीसीआई की ओर से ऐसे निर्देश मिले थे.
हाल ही में यूएई में हुए एशिया कप 2025 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. जब भारतीय मेंस टीम के कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसके जरिए पहलगाम हमले का विरोध जता रहा है. जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों का हाथ था. इस घटना में 26 मासूमों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें: 'खेल भावना का ध्यान रखेंगे', भारत के साथ नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी के बीच पाकिस्तान की कप्तान ने दिया बड़ा बयान
आईसीसी ले सकता है एक्शन?
इंडिया वीमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान की कैप्टन फातिमा सना के बीच औपचारिक हैंडशेक नहीं हुआ. अब सवाल उठता है कि क्या आईसीसी इसपर कारवाई करेगी? बता दें कि क्रिकेट में ऐसा कोई नियम नहीं है, जो खिलाड़ियों को हाथ मिलाने के लिए बाध्य करे. खेल भावना के तहत टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तान हाथ मिलाते हैं.
वहीं मुकाबला समाप्त होने के बाद दोनों के सपोर्ट स्टाफ समेत सभी खिलाड़ी एक दूसरे का अभिवादन करते हैं. बता दें कि एशिया कप में हुए विवाद के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के हारिस रऊफ पर जुर्माना लगा था. ऐसे में देखने वाली बात होगी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल हरमनप्रीत और फातिमा पर कोई एक्शन लेता है या नहीं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
🚨 Toss & Playing XI 🚨#TeamIndia have been put in to bat first in Colombo 👍
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
One change as Renuka Singh Thakur comes in 🙌
Updates ▶️ https://t.co/9BNvQl3J59#WomenInBlue | #CWC25pic.twitter.com/96HPbFaoig
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: बारिश में धुला भारत-पाकिस्तान मैच, तो किस टीम को होगा फायदा और किसे होगा नुकसान?