Smriti Mandhana Century: स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में लगाया तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंदों में किया ये कमाल

INDW vs ENGW: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रही टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शतक जड़ दिया है. उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी पूरी की है.

INDW vs ENGW: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रही टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शतक जड़ दिया है. उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी पूरी की है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
smriti mandhana made century against england during IND vs ENG first t20i

smriti mandhana made century against england during IND vs ENG first t20i Photograph: (Social Media)

INDW vs ENGW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज की शुरुआत शतक के साथ की है. नॉर्टिंघम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में मंधाना ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी पूरी कर ली है. इसी के साथ मंधाना ने इतिहास भी रच दिया है.

Advertisment

स्मृति मंधाना ने लगाया शतक

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक तूफानी शतक लगाकर इस दौरे की शुरुआत की है. मंधाना ने सिर्फ 51 गेंदों में अपना पहला टी-20 शतक बनाया और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

आंकड़ों की बात करें, तोमंधाना ने भारत के लिए 149 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 124.44 की स्ट्राइक रेट और 30.19 के औसत से 3105* रन बना चुकी हैं.

स्मृति मंधाना ने रच दिया इतिहास

इंग्लैंड में खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले ही मैच में शतक लगाने के साथ ही स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. वह तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली भारत की पहली और एकमात्र क्रिकेटर बन गई हैं. मंधाना ने इससे पहले वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भी शतक लगाने का कारनामा किया है. अपने शतक के दौरान स्मृति ने 14 चौके और 3 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 196 का रहा.

इसके अलावा, यह महिला टी-20 विश्व कप 2018 के दौरान प्रोविडेंस में न्यूजीलैंड के खिलाफ हरमनप्रीत कौर के 103 रन के बाद भारतीय महिला टीम का इस प्रारूप में दूसरा शतक है.

ऐसी है मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड महिला: सोफिया डंकले, डेनियल व्याट-हॉज, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एलिस कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, एम अर्लट, लॉरेन फाइलर, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल

टीम इंडिया: स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्री चरणी.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: प्रैक्टिस सेशन में हुई WWE फाइट, 2 खिलाड़ियों पर भारी पड़ा ये भारतीय कोच, इंग्लैंड से वायरल हुआ वीडियो

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'शुभमन गिल को रवैया सुधारना होगा', ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप हीरो के बयान ने कप्तान को दिखाया आईना

स्मृति मंधाना cricket news in hindi sports news in hindi INDW vs ENGW ind-vs-eng
Advertisment