/newsnation/media/media_files/2025/06/28/morne-morkel-vs-arshdeep-and-akashdeep-funny-wwe-fight-goes-viral-on-social-media-ind-vs-eng-2025-06-28-18-32-02.jpg)
Morne Morkel vs Arshdeep and Akashdeep funny wwe fight goes viral on social media ind vs eng Photograph: (social media)
IND vs ENG: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह फिलहाल टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में बिजी है. खिलाड़ी मैदान पर घंटों पसीना बहा रहे हैं. इसी बीच इंग्लैंड से एक फनी वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे, क्योंकि प्रैक्टिस सेशन में अचानक WWE फाइट शुरू हो गई.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल, अर्शदीप सिंह और आकाशदीप का एक फनी वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें इनके बीच WWE फाइट हो रही है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले मोर्ने मोर्कल और अर्शदीप सिंह के बीच WWE फाइट चल रही होती है, लेकिन तभी इस फाइट में अपने साथी खिलाड़ी को कम पड़ता देख आकाशदीप भी कूद पड़ते हैं, मगर दोनों खिलाड़ियों पर कोच मोर्कल भारी पड़ने लगते हैं, तो आकाशदीप अलग हो जाते हैं और मोर्ने मोर्कल पूरी तरह से अर्शदीप पर काबू पा लेते हैं. फिर वह उन्हें गुदगुदी करने लगते हैं. प्रैक्टिस सेशन का ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
WWE meets LOL at Indian nets! 😄
— Ray Sportz Cricket (@raysportz_cric) June 28, 2025
Morne Morkel vs Arshdeep & Akashdeep - not a fight, just full-on fun!
Bouncers, banter & belly laughs. Who said net sessions can’t be entertaining? 😂 #INDvsENG#TeamIndiaNets
🎥 @AnkanKarpic.twitter.com/g7A9IZOscW
अर्शदीप सिंह को है डेब्यू का इंतजार
भारतीय स्टार पेसर अर्शदीप सिंह को अब तक टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में अगर उन्हें जगह मिलती है तो सिंह के पास अपने आप को साबित करने का अच्छा मौका होगा. वहीं, आकाशदीप ने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और तब से उन्होंने 7 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 12 पारियों में 15 विकेट चटकाए हैं.
2 जुलाई से है दूसरा टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जिसमें जीत दर्ज कर शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम हर हाल में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में वापसी करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: एजबेस्टन में बहुत चलता है इस इंग्लिश खिलाड़ी का बल्ला, बनेगा भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा!
ये भी पढ़ें:बल्लेबाज या गेंदबाज, किसकी मदद करती है एजबेस्टन की पिच? जहां, खेला जाएगा IND vs ENG के बीच दूसरा टेस्ट