IND vs ENG: 'शुभमन गिल को रवैया सुधारना होगा', ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप हीरो के बयान ने कप्तान को दिखाया आईना

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले शुभमन गिल को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्टार क्रिकेटर ने चेतावनी दे डाली है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले शुभमन गिल को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्टार क्रिकेटर ने चेतावनी दे डाली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
australia world cup hero brad haddin warn shubman gill before birmingham test he must for attitude

australia world cup hero brad haddin warn shubman gill before birmingham test he must for attitude Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. अब बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट खेला जाने वाला है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. मगर, अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने भारत के नए कप्तान शुभमन गिल को उनके रवैये में बदलाव लाने की चेतावनी दी है.

Advertisment

शुभमन गिल को चेतावनी

ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हेडन का मानना है कि किसी भी टीम को सफल और महान बनने के लिए अच्छी फील्डिंग करना जरूरी होता है. इसीलिए उन्होंने भारत के नए नवेले कप्तान शुभमन गिल चेतावनी दी है कि उन्हें फील्डिंग यूनिट के तौर पर सुधार करना होगा.

उन्होंने कहा, 'हर महान टीम, चाहे आप किसी भी दौर में खेल रहे हों, उनकी एक खासियत हमेशा यह रही है कि वे एक बेहतरीन फील्डिंग टीम रही है और मुझे लगता है कि गिल ने अब इस टीम में यही विरासत छोड़नी शुरू कर दी है. उन्हें अपना रवैया बदलना होगा. यदि आप अच्छी फील्डिंग करना चाहते हैं और पूरे समय कॉम्पटेटिव रहना चाहते हैं, तो यह केवल रवैया है. आप अपना सारा तकनीकी काम मैदान के बाहर कर सकते हैं और जितने कोच हैं, उतने रख सकते हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इस साल आईपीएल में भी कैचिंग बहुत खराब थी और यह इसका परिणाम हो सकता है.'

लीड्स टेस्ट में भारत ने छोड़े 9 कैच

लीड्स में भारतीय क्रिकेट टीम की हार का मुख्य कारण लचर गेंदबाजी के अलावा खराब फील्डिंग भी रही. मैच में टीम इंडिया ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे 9 कैच टपकाए. पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3, किए कैच तो बहुत आसान थे. पहली पारी में शतक लगाने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल तो मानो हाथों में मक्खन लगाकर फील्डिंग कर रहे थे, यशस्वी ने पूरे मैच में कुल 4 कैच ड्रॉप किए.

ये भी पढ़ें: बल्लेबाज या गेंदबाज, किसकी मदद करती है एजबेस्टन की पिच? जहां, खेला जाएगा IND vs ENG के बीच दूसरा टेस्ट

ये भी पढ़ें: MS Dhoni Untold Story: पहले मैच में हुआ था कुछ ऐसा, जिससे डेब्यू पर ही खत्म हो जाता एमएस धोनी का करियर

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment