/newsnation/media/media_files/2025/06/29/smriti-mandhana-creates-history-2025-06-29-08-50-04.jpg)
Smriti Mandhana creates History: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली पहली क्रिकेटर बनीं Photograph: (X)
Smriti Mandhana creates History: पांच मैचों की टी20 सीरीज के तहत भारतीय वीमेंस टीम और इंग्लैंड वीमेंस टीम बीते दिन पहले टी20 में आमने-सामने थी. नॉटिंघम में आयोजित हुए मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया.
वीमेन इन ब्लू ने इंग्लिश टीम को उन्हीं के घर में 97 रनों की करारी शिकस्त दी. कप्तान स्मृति मंधाना इस जीत की हीरो रहीं. 28 वर्षीय खिलाड़ी ने शानदार शतक जड़ा. जिसके बाद उनका नाम इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया.
स्मृति मंधाना ने लगाया शानदार शतक
इंग्लैंड वीमेंस टीम के खिलाफ पहले टी20 में स्मृति मंधाना ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. बाएं हाथ की बल्लेबाज ने 112 रनों की पारी खेली. इसके लिए उन्होंने महज 62 गेंदें खेली. अपनी पारी के दौरान स्मृति ने 15 चौके व तीन गगनचुंबी छक्के लगाए. भारतीय कप्तान ने 180.64 के स्ट्राइक रेट से इंग्लिश गेंदबाजों की पिटाई की. उनकी पारी की बदौलत भारतीय वीमेंस टीम एक भारी भरकम स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana Century: स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में लगाया तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंदों में किया ये कमाल
इतिहास के पन्नों में दर्ज करवाया नाम
स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में शतक लगाने के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय वीमेन क्रिकेटर बन गईं. उनके नाम अब टेस्ट, वनडे व टी20 तीनों प्रारूप में सेंचुरी दर्ज है. इसी के साथ स्मृति के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. उनका यह पहला टी20 शतक था.
कुछ ऐसा रहा मैच का स्कोरकार्ड
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले खेलने आई भारतीय वीमेंस टीम ने 20 ओवर में 210 रन बनाए. स्मृति मंधाना के अलावा हरलीन देओल का भी 23 गेंदों पर 43 रनों का योगदान इसमें शामिल है.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई इंग्लैंड वीमेंस टीम 14.5 ओवर में ही 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इंडिया की बॉलिंग पर नजर डालें तो श्री चरणी ने 3.5 ओवर में केवल 12 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
𝐑𝐚𝐰 𝐄𝐦𝐨𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 📽️
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2025
🔹 First Indian batter to score a century in all three formats in women's cricket
🔹 Highest ever T20I score for #TeamIndia in women's cricket
A 💯 of 🔝 quality from Smriti Mandhana, and the celebrations say it all 🥳#ENGvIND | @mandhana_smritipic.twitter.com/TQhZc4l4WD
ये भी पढ़ें: टेस्ट है या टी-20! 4 छक्के, 3 चौके, डेवाल्ड ब्रेविस की बैटिंग का वीडियो देख खुश हो जाएगा आपका भी दिल