/newsnation/media/media_files/2025/06/28/dewald-brevis-score-fifty-in-his-debut-test-against-zimbabwe-in-just-41-balls-2025-06-28-19-04-49.jpg)
Dewald brevis score fifty in his debut test against zimbabwe in just 41 balls Photograph: (Social Media)
Dewald Brevis: साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस ने शनिवार को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही इस बल्लेबाज ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगा दिया है. उन्होंने इसके लिए कितनी गेंदें खेलीं आपको आगे बताते हैं.
डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली कमाल की पारी
जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे टेस्ट मैच में सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा डेवाल्ड ब्रेविस को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने आते ही तहलका मचा दिया. नंबर-6 पर बैटिंग करने आए ब्रेविस ने 38 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया.
ब्रेविस ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए और साउथ अफ्रीका की पहली पारी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर विंसेंट मासेकसा को छक्का लगाकर सिर्फ 38 गेंदों में 50 रन का आंकड़ा पार किया. वह 41 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके जड़े.
A CLASSIC KNOCK BY DEWALD BREVIS ON HIS TEST DEBUT 💛
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2025
- The future of South Africa & CSK. pic.twitter.com/vBJ4DQy8Bi
ब्रेविस और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने संभाली पारी
ब्रेविस शनिवार को प्रोटियाज टीम के लिए 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस के साथ 5वें विकेट के लिए 95 रन जोड़े, जो ब्रेविस की ही तरह डेब्यू मैच खेल रहे हैं. आपको बता दें, इस मैच में अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
जहां, टीम ने 55 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. मगर, फिर ब्रेविस और लुआन ने अपनी टीम की वापसी कराई. जहां, ब्रेविस 51 रन की तेज पारी खेलकर आउट हुए, तो वहीं लुआन ने डेब्यू पर ही शतक लगाया और 153 (160) रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इस तरह अफ्रीकी टीम की मैच में वापसी हो गई है और 329/7 (72.2) का स्कोर बन चुका है (खबर लिखे जाने तक).
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: प्रैक्टिस सेशन में हुई WWE फाइट, 2 खिलाड़ियों पर भारी पड़ा ये भारतीय कोच, इंग्लैंड से वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़ें: ZIM vs RSA: साउथ अफ्रीका को मिला नया स्टार, महज 19 साल की उम्र में डेब्यू मैच में ही जड़ दिया शतक