/newsnation/media/media_files/2025/06/28/south-africa-lhuan-dre-pretorius-score-century-against-zimbabwe-in-first-test-zim-vs-rsa-2025-06-28-18-14-58.jpg)
South Africa lhuan-dre-pretorius score century against zimbabwe in first test zim vs rsa Photograph: (Social Media)
ZIM vs RSA: ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली साउथ अफ्रीका टीम इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है. जहां दोनों देशों के बीच बुलवायो के मैदान पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में अफ्रीकी बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने इतिहास रचा दिया है. लुआन ने अपने टेस्ट डेब्यू की पहली ही पारी में शतक लगाने का गौरव हासिल किया है.
पहले ही मैच में जड़ा शतक
दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच बुलवायो में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में अफ्रीकी टीम के कई सीनियर खिलाड़ी रेस्ट पर है और केशव महाराज टीम की कमान संभाल रहे हैं. पहले मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने अपनी पहली ही पारी में रिकॉर्ड बना दिया.
🚨 HISTORY BY LHUAN-DRE PRETORIUS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2025
- LDP BECOMES THE YOUNGEST SOUTH AFRICAN BATTER TO SCORE A HUNDRED ON TEST DEBUT 🥶 pic.twitter.com/CutQUThNaZ
प्रीटोरियस टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले दुनिया के 119वें और अफ्रीका के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने उन्होंने सिर्फ 112 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की, जिससे उन्होंने इतिहास रच दिया. इसके बाद से ही हर तरफ अब 19 साल के इस युवा खिलाड़ी की चर्चा हो रही है. बताते चलें, लुआन को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में मौका मिला है और आते ही उन्होंने धूम मचा दी.
Lhuan-dre Pretorius scores his first Test century in his debut game 👊#ZIMvSA 📝: https://t.co/90VEx8npEd
— ICC (@ICC) June 28, 2025
📸: @ProteasMenCSApic.twitter.com/LXlLE70YMD
दक्षिण अफ्रीका के सातवें खिलाड़ी
जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के लिए लुआन-ड्रे प्रीटोरियस से पहले छह खिलाड़ियों ने अपने टेस्ट डेब्यू पर शतक ठोका था. ये कारनामा टीम के लिए सबसे पहले सन 1992 में एंड्रयू हडसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में किया था. तब उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू पर 163 रन बनाए थे. यहां देखें दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट:
163: एंड्रयू हडसन बनाम वेस्टइंडीज, 1992
222*: जैकोबस रूडोल्फ बनाम बांग्लादेश, 2003
100: अल्विरो पीटरसन बनाम भारत, 2010
110*: फाफ डु प्लेसिस बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2012
101*: स्टियान वैन ज़ाइल बनाम वेस्टइंडीज, 2014
115: स्टीफ़न कुक बनाम इंग्लैंड, 2016
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'शुभमन गिल को रवैया सुधारना होगा', ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप हीरो के बयान ने कप्तान को दिखाया आईना
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: एजबेस्टन में बहुत चलता है इस इंग्लिश खिलाड़ी का बल्ला, बनेगा भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा!