IND vs AUS: स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया कीर्तिमान, इस मामले में बनीं सिर्फ दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी

IND vs AUS: भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैंच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल किया.

IND vs AUS: भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैंच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana Photograph: (Social Media)

IND W vs AUS W: ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य रखा है. टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतरी स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना जो इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नजर आईं, वो सेमीफाइनल में 24 रन बनाकर आउट हो गईं. हालांकि इस दौरान स्मृति मंधाना ने एक मुकाम जरूर हासिल किया. 

Advertisment

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अब सभी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम भी शामिल है. मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कुल 21 वनडे मैचों की 21 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1020 रन बनाई हैं. मंधाना ने 51 के औसत से बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. 

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया कीर्तिमान

इसी के साथ स्मृति मंधाना अब भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में एक हजार रन पूरे करने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. उनसे पहले सिर्फ मिताली राज ने ये कारनामा किया था. मिताली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 मैचों में 34.03 के औसत से कुल 1123 रन बनाई थीं. वहीं महिला वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में स्मृति मंधाना इस वक्त 10वें नंबर पर हैं.

महिला वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी

  • मिताली राज - 1123 रन
  • स्मृति मंधाना - 1020 रन
  • हरमनप्रीत कौर - 751 रन
  • अंजुम चोपड़ा - 580 रन
  • दीप्ति शर्मा - 987 रन

वर्ल्ड कप में बल्ले से स्मृति ने दिखाया शानदार फॉर्म

ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में स्मृति मंधाना ने कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने 8 मैचों में 55.57 के औसत के कुल 389 रन बनाए हैं. इस दौरान स्मृति मंधाना के बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक निकला है. मंधाना अभी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका टीम की लौरा वोल्वार्ड्ट हैं, जो अब तक टूर्नामेंट में 470 रन बना चुकी हैं. अब वो फाइनल भी खेलती नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:  IPL 2026 से पहले KKR में हुआ बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त को बनाया हेड कोच

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, भारत-साउथ टेस्ट सीरीज के दौरान टूटेगी बड़ी परंपरा

Smriti Mandhana IND-W vs AUS-W ind-vs-aus Womens ODI World Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment