/newsnation/media/media_files/2025/10/06/smriti-mandhana-81-runs-away-to-complete-5000-odi-runs-2025-10-06-20-24-29.jpg)
smriti mandhana 81 runs away to complete 5000 odi runs Photograph: (social media)
Smriti Mandhana Record: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है, जिसमें भारत ने अब तक खेले गए अपने दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है. अब टूर्नामेंट में भारत अपना अगला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली है. इस मैच में सभी की नजरें स्मृति मंधाना पर टिकी होंगी, क्योंकि यदि वह इस मैच में 81 रन बना लेती हैं, तो एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लेंगी.
स्मृति मंधाना 81 रन बनाते ही करेंगी कमाल
भारतीय स्टार ओपनर स्मृति मंधाना इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से अपना नाम दर्ज कराने को तैयार हैं. यदि वह साउथ अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले अगले मुकाबले में वह 81 रन बना लेती हैं, तो महिला वनडे में 5 हजार रन पूरे कर लेंगी. वह ऐसा करने वाली दुनिया की पांचवीं और भारत की सिर्फ दूसरी महिला क्रिकेटर बन जाएंगी. मंधाना के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 110 मैचों में 47.29 के औसत और 89.71 की स्ट्राइक रेट के साथ 4919 रन बनाए हैं. इस दौरान मंधाना ने 13 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं.
मंधाना से पहले किसने किया ये कारनामा?
भारत के लिए अब तक 5000 वनडे रन बनाने वाली एकमात्र खिलाड़ी मिताली राज हैं. उन्होंने 232 मैचों की 211 पारियों में 50.68 के औसत से 7805 रन बनाए हैं. अब 81 रन बनाते ही मंधाना ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी. वहीं, इंग्लैंड की चार्लेट एडवर्ड्स, न्यजीलैंड की सूजी बेट्स और वेस्टइंडीज की सारा टेलर भी महिला वनडे में 5 हजार रनों का आंकड़ा छू चुकी हैं.
सस्ते में आउट हुईं हैं मंधाना
स्मृति मंधाना की गिनती भारत की सबसे सफल महिला बल्लेबाजों में होती है. मगर, आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में उनके बल्ले से अब तक कोई बड़ी पारी नहीं देखने को मिली है. पहले मैच में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ था, जिसमें वह 8 और पाकिस्तान के खिलाफ 23 रन बनाकर ही आउट हो गई थीं.
ये भी पढ़ें: 'ऐसा होता तो नहीं खेलते',सुनील गावस्कर ने विराट-रोहित के ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उपलब्ध होने पर दिया बयान
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा है शुभमन गिल का वनडे रिकॉर्ड? आंकड़े बढ़ा देंगे फैंस की टेंशन