SL W vs BAN W: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया रोमांचक मैच, 2 रन गिरे 5 विकेट, फिर जीत गई ये टीम

SL W vs BAN W: बांग्लादेश के साथ खेले गए मुकाबले को श्रीलंका की टीम ने आखिर में रोमांचक अंदाज में जीता और सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा.

SL W vs BAN W: बांग्लादेश के साथ खेले गए मुकाबले को श्रीलंका की टीम ने आखिर में रोमांचक अंदाज में जीता और सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
SL W vs BAN W result sri lanka won by 7 runs in exciting match against bangladesh

SL W vs BAN W result sri lanka won by 7 runs in exciting match against bangladesh Photograph: (social media)

ICC Womens World Cup: वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का 21वां मुकाबला बांग्लादेश महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच नवी मुंबई में खेला गया. जहां, श्रीलंका ने रोमांचक मैच में 7 रन से जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. जबकि हार के साथ ही बांग्लादेश की टीम के लिए टॉप-4 में पहुंचने के रास्ते बंद हो गए हैं.

Advertisment

श्रीलंका ने बनाए थे 202 रन

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम 48.4 ओवरों में महज 202 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. लंकाई टीम के लिए सबसे बड़ी पारी हासिनि परेरा ने खेली, जो 99 गेंदों पर 85 रन बनाकर आउट हुईं. उनके अलावा कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 43 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली और निलाक्षी डी सिल्वा ने 38 गेंद पर 37 रन बनाए. इस तरह श्रीलंका ने बांग्लादेश के सामने 203 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.

आखिरी 2 रन पर बांग्लादेश ने गंवाए 5 विकेट

श्रीलंका के दिए 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली, क्योंकि टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाज सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. मगर, इसके बाद शर्मिन अख्तर और निगार सुल्ताना के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया.

मगर, निगार जब 77(98) रन पर आउट हुईं, तो फिर ये टीम बिखर गई. बांग्लादेश ने आखिरी 5 विकेट महज 2 रन पर गंवाए और पूरी टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 195 रन ही बना पाई. एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन शर्मिन अख्तर 64 रन पर नाबाद रहीं, मगर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं.

सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा

महिला विश्व कप 2025 रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. सेमीफाइनल के लिए 3 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है और चौथे स्थान के लिए टीमों के बीच जंग जारी है. इस रेस में भारत और न्यूजीलैंड के साथ-साथ श्रीलंका की टीम भी शामिल है, जिसने बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज कर 2 अंक हासिल किए. भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका तीनों के ही पास 4-4 अंक हैं.

ये भी पढ़ें: अब सिर्फ 60 रुपये में स्टेडियम से देख पाएंगे टीम इंडिया का मैच, जानें कब और कैसे मिलेगा ये ऑफर

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कितनी तारीख को खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच? क्या बदलेगा टाइम

SL W vs BAN W Result cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment