/newsnation/media/media_files/2025/06/26/pathum-nissanka-2025-06-26-16-30-30.jpg)
Pathum Nissanka Scored Century against Bangladesh in 2nd Test Match (Social Media)
SL vs BAN Pathum Nissanka: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच सिंहली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पहली पारी में 247 रन बनाया. जवाब में श्रीलंका ने 13 रनों की लीड ले ली है. श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में भी शतक जड़ कीर्तिमान रच दिया है. जबकि दिनेश चांदीमल 77 रन बनाकर खेल रहे हैं.
SL vs BAN दूसरे टेस्ट में पथुम निसांका ने जड़ा शानदार शतक
पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने सिंहली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया है. वो दूसरे टेस्ट मैच में भी बांग्लादेशी गेंदबाजी की जमकर क्लास लगा रहे हैं. पहले टेस्ट मैच में भी निसांका दोहरे शतक से चूक गए थे. वहीं खबर लिखे जाने तक दूसरे टेस्ट मैच में पथुम निसांका 139 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 18 चौके लगाए हैं. यह उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक है.
बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका ने ली 13 रनों की लीड
वहीं श्रीलंका ने पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिया है. इसी के साथ बांंग्लादेश के 247 रन के जवाब में पहली पारी में श्रीलंका ने13 रनों की लीड ले ली है. दिनेश चांदीमल 77 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. जबकि लाहिरू उदारा 40 रन बनाकर आउट हुए.
- Hundred in the first Test.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 26, 2025
- Hundred in the second Test.
PATHUM NISSANKA, BACK TO BACK HUNDREDS IN THE START OF WTC 2027, A STAR OF SRI LANKAN CRICKET 🙇 pic.twitter.com/fM3UyYz40I
पहले टेस्ट मैच में दोहरे शतक से चूके थे पथुन निसांका
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (SL vs BAN) के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी पथुम निसांका ने शानदार शतक जड़ा था. उन्होंने 256 गेंदों पर 187 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 1 छक्के लगाए थे. हालांकि श्रीलंका और बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच पांचवे दिन ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में धमाल मचाने वाले CSK के खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका ने दिया गिफ्ट, अब खेलेगा टी20 इंटरनेशनल
यह भी पढ़ें: India Playing 11 2nd Test: शार्दुल ठाकुर का कटेगा पत्ता! इस घातक ऑलराउंडर की होगी भारत की प्लेइंग 11 में एंट्री