/newsnation/media/media_files/2025/06/26/india-playing-11-2nd-test-2025-06-26-15-34-24.jpg)
India Playing 11 2nd Test Photograph: (Social Media)
India Playing 11 For 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. लीड्स टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की चर्चा शुरू हो गई है. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर बतौर ऑलराउंडर लीड्स टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए. ऐसे में नीतीश रेड्डी को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.
शार्दुल ठाकुर गेंद के साथ बल्ले से भी रहे फ्लॉप
लीड्स टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल ने शार्दुल ठाकुर से पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 10 ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन शार्दुल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. पहले पारी में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट जरूर लिए, लेकिन मैच तब तक भारत के हाथ निकल चुका था. वहीं बल्लेबाजी में भी वो फ्लॉप रहे. दोनों पारी में सिर्फ 5 रन बनाए. ऐसे में दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में उनकी जगह किसी और को मौका मिल सकता है.
क्या नीतीश रेड्डी को भी प्लेइंग 11 में मिलेगा मौका?
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में नीतीश कुमार रेड्डी को शार्दुल ठाकुर की जगह मौका मिल सकता है. नीतीश रेड्डी बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल दिखा सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. नीतीश ने शतक भी जड़ा था.
दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव की हो सकती है एंट्री
इसके अलावा दूसरे टेस्ट में स्पिनर कुलदीप यादव को भी भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. बर्मिंघम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है. ऐसे में कुलदीप इस पिच पर टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो प्रसिद्ध कृष्णा या फिर मोहम्मद सिराज में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है. हालांकि जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं इसपर भी संदेह है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले अचानक भारत लौटेगा घातक तेज गेंदबाज, सामने आई बड़ी अपडेट