/newsnation/media/media_files/2025/06/25/jofra-archer-2025-06-25-18-06-49.jpg)
Jofra Archer Might Return Second Test Against India Photograph: (Social Media)
Jofra Archer: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अब भारतीय टीम की मुश्किलें और बढ़ सकती है, क्योंकि मौजूदा समय में इंग्लैंड के सबसे सबसे घातक गेंदबाजों में से एक जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट खेलते नजर आ सकते हैं.
1501 दिन बाद लिया विकेट
जोफ्रा आर्चर ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में वापसी कर ली है. उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए डरहम के खिलाफ मैच खेला था. हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया था कि आर्चर लगातार नेशनल कैम्प से जुड़े हुए हैं. अगर वो अगले हफ्तों में अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं तो बहुत जल्द टेस्ट टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
पिछले 4 साल से इंग्लैंड के टेस्ट टीम से बाहर हैं जोफ्रा आर्चर
बता दें कि जोफ्रा आर्चर पिछले 4 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. साल 2021 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के बाद वो कोहनी की समस्या से जूझते रहे हैं. इसके बाद 2022 में आर्चर बैक की समस्या से भी जूझ रहे थे. उनका 2 बार सजर्री भी हो चुका है. हालांकि अब भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच आर्चर का काउंटी मैच खेलना उनकी टेस्ट टीम में वापसी के संकेत दे रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से खेला जाना है. आर्चर इस टेस्ट से इंग्लैंड टीम में वापसी कर सकती हैं.
Jofra Archer in County today: 14-6-28-1.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 23, 2025
This means most likely he will play the 2nd Test against India. pic.twitter.com/SfmVVl7F8P
भारत के खिलाफ जोफ्रा आर्चर का टेस्ट रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ जोफ्रा आर्चर का टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैच खेला गया है. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 4 विकेट ही लिए हैं. वहीं आर्चर अब तक इंग्लैंड के लिए सिर्फ 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 42 विकेट हैं. वो अब तक 3 बार किसी पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बेंच पर बैठा ये खिलाड़ी है प्लेइंग-11 में जगह पाने का हकदार, आंकड़े देख आपको हो जाएगा भरोसा
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: तो क्या 2 शतक जड़ने के बाद भी ऋषभ पंत रहे भारतीय टीम के लिए अनलकी, जानें इसके पीछे की वजह