/newsnation/media/media_files/2025/06/25/abhimanyu-easwaran-2025-06-25-15-45-10.jpg)
Abhimanyu Easwaran Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. लीड्स टेस्ट में 23 साल के साई सुदर्शन को डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन वो कुछ कमाल नहीं कर सके. वहीं एक बदकिस्मत खिलाड़ी लंबे समय से टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहा है. ये कोई नहीं बल्कि अभिमन्यु ईश्वरन हैं.
IND vs ENG पहले टेस्ट में भी डेब्यू का नहीं मिला मौका
अभिमन्यु ईश्वरन पिछले कई साल से लगभग हर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्हें हर बार इग्नोर किया जाता है और अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है. उनके बाद आए यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पटीदार और साई सुदर्शन भी भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन ईश्वरन अभी भी बेंच पर ही बैठे हैं. बता दें कि भारत-इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ ईश्वरन इंडिया एक के कप्तान थे.
इस वक्त टीम में सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास शतक
इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास शतक लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन हैं. उन्होंने 103 मैचों में 7841 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है. उनका औसत भी 48.70 का है. वहीं करुण नायर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 और केएल राहुल ने 19 शतक लगाए हैं. जबकि साई सुदर्शन के नाम सिर्फ 7 सेंचुरी है.
सोशल मीडिया पर फैंस ने जताई थी नाराजगी
लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अभिमन्यु ईश्वरन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने पर सोशल मीडिया पर फैंस की नाराजगी भी देखने को मिली थी. पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत, केएल राहुल, शुभमन गिल और जायसवाल को छोड़ दें तो किसी के बल्ले से फिफ्टी भी नहीं निकली. जायसवाल और गिल भी पहली पारी में शतक लगाए थे. दूसरी पारी में फ्लॉप रहे.
Imagine being abhimanyu easwaran sitting on bench for last 5 years and watching players getting their debut based on ipl
— Ashish (@overcover06) June 20, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह नहीं हैं पूरी तरह फिट? दूसरे टेस्ट से पहले आई बड़ी अपडेट
यह भी पढ़ें: WI vs AUS: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की प्लेइंग-11 घोषित, दो सबसे बड़े खिलाड़ी बाहर