IND vs ENG: हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया बुरी तरह परास्त हुई. इंग्लैंड ने सबको चौंकाते हुए खेल के आखिरी दिन मुकाबला भारत से छीन लिया. इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजी डिपार्टमेंट का भार काफी हद तक जसप्रीत बुमराह के कंधों पर था.
इस वजह से बुमराह के ऊपर काफी वर्कलोड आ गया था. पांचवे दिन राइट आर्म पेसर अपने फॉलो थ्रू में गिर पड़े. जिसके चलते उन्हें चोट भी आई. जसप्रीत की फिटनेस को लेकर कप्तान शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया.
पांचवे दिन चोटिल हुए बुमराह
जसप्रीत बुमराह को इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लोअर बैक में इंजरी हुई थी. जिसके बाद वह कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे थे. आईपीएल 2025 के जरिए उन्होंने पेशेवर क्रिकेट में वापसी की. इसके बाद बुमराह इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए. पहले टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर दाएं हाथ के गेंदबाज ने करीब 44 ओवर की गेंदबाजी की.
पांचवे दिन के आखिरी सेशन में जसप्रीत गेंदबाजी के दौरान अपने फॉलो थ्रू में गिर गए थे. जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए. यही वजह है कि जब इंग्लैंड को आखिर में 20-25 रनों की दरकार थी. तब भी बुमराह बॉलिंग करने नहीं आए. आखिरी में स्पिनर रविंद्र जडेजा गेंद डालते हुए नजर आए थे. जिसके बाद बुमराह को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं.
ये भी पढ़ें: WI vs AUS: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की प्लेइंग-11 घोषित, दो सबसे बड़े खिलाड़ी बाहर
भारतीय कैप्टन ने दी अपडेट
"नहीं, वह (जसप्रीत बुमराह) पूरी तरह से फिट हैं. चोट जैसा कुछ नहीं है. उनके पास 15 या 20 रन बचे थे, इसलिए हम गेंद किसी अन्य गेंदबाज़ को देना चाहते थे. लेकिन वह निश्चित रूप से फिट हैं. यह निश्चित रूप से मैच दर मैच होने वाला है. इस मैच के बाद हमें अच्छा ब्रेक मिला है. एक बार जब हम बर्मिंघम जाएंगे और विकेट देखेंगे, तो हम देखेंगे कि वह उस मैच में खेलेगा या नहीं".
अगला टेस्ट मैच इस दिन
भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की श्रृंखला के तहत 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट खेलने उतरेगी. एजबेस्टन इस मुकाबले की मेजबानी करेगा. इंग्लिश टीम फिलहाल 1-0 से सीरीज में आगे चल रही है. शुभमन गिल की टीम श्रृंखला बराबर करने का प्रयास करेगी.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव, इन दो खिलाड़ियों को जाना पड़ेगा बाहर?