IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव, इन दो खिलाड़ियों को जाना पड़ेगा बाहर?

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. इसके तहत खराब प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. इसके तहत खराब प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Team india can go through these two major changes before second test against england

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव, इन दो खिलाड़ियों को जाना पड़ेगा बाहर? Photograph: (X)

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम जीत के साथ शुरुआत करने में नाकाम रही. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा. युवाओं से सजी शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने मेजबानों के खिलाफ घुटने टेक दिए. हालांकि पहले चार दिन तक वह मुकाबले में आगे चल रहे थे.

Advertisment

मगर पांचवे दिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने मैच को एकतरफा कर दिया. हेडिंग्ले, लीड्स में हुए पहले टेस्ट में भारत के लिए कुछ खिलाड़ियों ने निराश किया. जिसमें करुण नायर व रविंद्र जडेजा प्रमुख रहे. अगले मुकाबले में इन दोनों को बाहर बैठना पड़ सकता है. 

ये दो खिलाड़ी जा सकते हैं बाहर

टीम इंडिया के लिए करुण नायर ने करीब 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत के अंतिम-11 में स्थान मिला. डोमेस्टिक क्रिकेट में ढेरों रन बनाकर करुण ने यह अवसर हासिल किया. हालांकि 33 वर्षीय खिलाड़ी इस मौके का फायदा नहीं उठा सके. पहली पारी में दाएं हाथ के बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 54 गेंदों का सामना करके 20 रन बनाए. इसके अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, जिनसे टीम को काफी उम्मीदें थीं, उन्होंने काफी निराश किया. गेंदबाजी में दोनों पारियों को मिलाकर लेफ्ट आर्म स्पिनर एक ही विकेट हासिल कर सके. बल्ले से जडेजा ने पहली पारी में 11 व दूसरी पारी में 25 रनों की पारी खेली. इन दोनों को दूसरे टेस्ट में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'साथ जीतते हैं साथ हारते हैं', हार के बाद गौतम गंभीर का ये बयान, जीत लेगा करोड़ों फैंस का दिल

इन्हें मिल सकता है बड़ा मौका

पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तहत इंडियन टीम 2 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने उतरेगी. बर्मिंघम में स्थित एजबेस्टन में मुकाबले का आयोजन होगा. इस मैच में मेहमान टीम कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है. करुण नायर की जगह विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल को अंतिम-11 में जगह मिल सकती है. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था.

 इसके अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव रविंद्र जडेजा को रिप्लेस कर सकते हैं. कुलदीप का टेस्ट में रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है. उन्होंने 13 मैचों में 56 विकेट चटकाए हैं. लेफ्ट आर्म स्पिनर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'ये बहुत चुभेगा', हार के बाद छलका ऋषभ पंत का दर्द, भारत के उपकप्तान ने कही ये बात

Team India Indian Cricket team ind-vs-eng ind-vs-eng-1st-test Kuldeep Yadav Ravindra Jadeja dhruv jurel IND vs ENG 1st Test Highlights Karun Nair india england series
Advertisment