IND vs ENG: 'साथ जीतते हैं साथ हारते हैं', हार के बाद गौतम गंभीर का ये बयान, जीत लेगा करोड़ों फैंस का दिल

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं. हालांकि इन सबके बीच टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी टीम का पूरा समर्थन किया.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं. हालांकि इन सबके बीच टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी टीम का पूरा समर्थन किया.

author-image
Raj Kiran
New Update
We win together and we lose together says Gautam Gambhir after india lost against england

IND vs ENG: 'साथ जीतते हैं साथ हारते हैं', हार के बाद गौतम गंभीर का ये बयान, जीत लेगा करोड़ों फैंस का दिल Photograph: (X)

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने हार के साथ आगाज किया है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को हेडिंग्ले, लीड्स में चल रहे मैच में पांच विकेटों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार रहे.

Advertisment

भारतीय टीम एक समय यह मैच जीतने की स्थिति में थी. हालांकि आखिर में उन्होंने बेहद साधारण प्रदर्शन किया. जिसका नतीजा उनके पक्ष में नहीं गया. हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी टीम का बचाव किया. उन्होंने कोई भी नकारात्मक बात कहने से परहेज किया.

गौतम गंभीर ने कही ये बात

भारतीय टीम के प्रमुख कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में पिछले 9 टेस्ट में भारत को केवल एक ही मैच में जीत मिली है. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले मैच में मेहमान टीम बुरी तरह पराजित हुई. जिसके बाद खिलाड़ियों के साथ-साथ गंभीर को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हेडिंग्ले टेस्ट में भारतीय टीम के लोअर ऑर्डर ने कुछ खास योगदान नहीं दिया.

इसके अलावा यशस्वी जायसवाल समेत कई खिलाड़ियों ने बहुत सारे कैच छोड़े. जिसका खामियाजा इस टीम को भुगतना पड़ा. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे गौती ने किसी को भी दोषी नहीं ठहराया. उनका कहना था कि क्रिकेट में ऐसा होता है. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'ये बहुत चुभेगा', हार के बाद छलका ऋषभ पंत का दर्द, भारत के उपकप्तान ने कही ये बात

भारतीय हेड कोच का बयान

"साथ जीतते हैं, साथ हारते हैं. मैं यहां बैठ कर किसी को दोष नहीं देने वाला और ना ही ये कहूंगा कि हम इसलिए हारे क्योंकि निचला क्रम रन नहीं बना पाया. हम साथ जीते हैं, साथ हारते हैं. ऐसा नहीं है कि वो नेट में मेहनत नहीं कर रहे हैं. कई बार हमारे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज भी फेल होते हैं. ऐसा क्रिकेट में होता रहता है. कैच तो छूटते ही हैं. दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी भी कैच छोड़ते हैं. ऐसा नहीं है कि कोई जानबूझकर कैच छोड़ता है". 

भारत के हार की वजह

लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बहुत सारी कमियां खुलकर सामने आईं. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम की फील्डिंग औसत दर्जे की रही. जहां दोनों पारियों को मिलाकर पांच से ज्यादा कैच छूटे. इसके अलावा टीम के लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज जैसे-करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर कुछ खास नहीं कर सके. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: किसके चलते पहला टेस्ट हारा भारत? कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद बताया

ind-vs-eng ind-vs-eng-1st-test gautam gambhir Gautam Gambhir Statement IND vs ENG 1st Test Highlights gambhir india england series
      
Advertisment