/newsnation/media/media_files/2025/06/26/dewald-brevis-2025-06-26-16-01-42.jpg)
Dewald Brevis Photograph: (Social Media)
Dewald Brevis: साउथ अफ्रीका की टीम हाल में टेम्बा बावुमा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता था. अब साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच जल्द ही टी20 त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी. इस ट्राई सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. स्क्वाड में 22 साल के डेवाल्ड ब्रेविस को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने CSK के लिए IPL 2025 खेला.
2023 में ही डेवाल्ड ब्रेविस ने किया था टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू
डेवाल्ड ब्रेविस ने साल 2023 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें अब तक सिर्फ 2 ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला है, लेकिन अब फिर से उनकी साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी हो रही है. डेवाल्ड ब्रेविस ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए जिस अंदाज में बल्लेबाजी की थी उनकी इस ट्राई सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 में मौका मिलना तय है.
साउथ अफ्रीका ने इस ट्राई सीरीज के लिए रासी वैन डेर डुसेन को कप्तान बनाया है. वहीं क्वेना मफाका को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है. जबकि कगिसो रबाडा को टीम में शामिल नहीं किया गया है.
IPL 2025 में CSK के लिए मचाया था धमाल
आईपीएल 2025 में डेवाल्ड ब्रेविस रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. इस खिलाड़ी ने इस सीरीज कुल 6 मुकाबले खेले, लेकिन अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया. डेवाल्ड ब्रेविस ने करीब 37 के औसत और 180 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इससे पहले वे मुंबई इंडियंस के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं, लेकिन एमआई ने उन्हें रिलीज कर दिया था.
- Included in the South African Test team.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 26, 2025
- Included in the South African T20I team.
DEWALD BREVIS, THE FUTURE 👑 pic.twitter.com/NQ5PK3OmKo
त्रिकोणीय सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड:
साउथ अफ्रीका की पूरी टीम: रासी वैन डेर डुसेन (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, एंडिले सिमेलाने.
यह भी पढ़ें: India Playing 11 2nd Test: शार्दुल ठाकुर का कटेगा पत्ता! इस घातक ऑलराउंडर की होगी भारत की प्लेइंग 11 में एंट्री
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली हैं सबसे बड़े चेज मास्टर? ये 3 पारियां कर देंगी इसे साबित