SL vs BAN: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य, दासुन शनाका ने खेली तूफानी पारी

SL vs BAN: बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया है.

SL vs BAN: बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
SL vs BAN live update

SL vs BAN live update Photograph: (social media)

SL vs BAN: एशिया कप 2025 में सुपर-4 के पहले मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने आई श्रीलंका की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 169 रनों का स्कोर बनाया.

Advertisment

श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 169 रनों का लक्ष्य

बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई श्रीलंका की टीम की ओर से जुझारू बल्लेबाजी देखने को मिली. पहले विकेट के लिए पथुम निसंका और कुसल मेंडिस के बीच 44 रनों की पार्टनरशिप हुई. तब निसंका 22(15) रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, मेंडिस 25 गेंद पर 34 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे.

कमिल मिसरा 5 रन बनाकर मेहदी हसन का शिकार हुए. कुसल परेरा 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मगर, फिर दसुन शनाका और कप्तान चरित असलंका के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. तभी कप्तान असलंका 12 गेंद पर 21 रन बनाकर रनआउट हो गए. फिर कामिंदु मेंडिस 1 और वानिंदु हसरंगा 2 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बोर्ड पर लगाए हैं और बांग्लादेश के सामने 169 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया.

बांग्लादेश ने की अच्छी गेंदबाजी

बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजी तो अच्छी देखने को मिली, लेकिन फील्डर्स ने कई कैच छोड़े. मुस्ताफिजुर रहमान ने 3, मेहदी हसन ने 2 और तस्किन अहमद ने 1 विकेट झटका.

ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना बनीं सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाली भारतीय क्रिकेटर, तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने किया वो काम, जो आज तक नहीं कर पाया कोई, विश्व क्रिकेट में बजाया डंका
sri lanka vs bangladesh sl vs ban cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment