/newsnation/media/media_files/2025/09/20/sl-vs-ban-live-update-2025-09-20-21-28-12.jpg)
SL vs BAN live update Photograph: (social media)
SL vs BAN: एशिया कप 2025 में सुपर-4 के पहले मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने आई श्रीलंका की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 169 रनों का स्कोर बनाया.
श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 169 रनों का लक्ष्य
बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई श्रीलंका की टीम की ओर से जुझारू बल्लेबाजी देखने को मिली. पहले विकेट के लिए पथुम निसंका और कुसल मेंडिस के बीच 44 रनों की पार्टनरशिप हुई. तब निसंका 22(15) रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, मेंडिस 25 गेंद पर 34 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे.
कमिल मिसरा 5 रन बनाकर मेहदी हसन का शिकार हुए. कुसल परेरा 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मगर, फिर दसुन शनाका और कप्तान चरित असलंका के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. तभी कप्तान असलंका 12 गेंद पर 21 रन बनाकर रनआउट हो गए. फिर कामिंदु मेंडिस 1 और वानिंदु हसरंगा 2 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बोर्ड पर लगाए हैं और बांग्लादेश के सामने 169 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया.
Fizz has the last laugh 😯👀
— Sony LIV (@SonyLIV) September 20, 2025
Perera departs & Sri Lanka struggle to find momentum - watch #SLvBAN, LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺#AsiaCup#DPWorldAsiaCup2025pic.twitter.com/KQ0fpVpmKK
बांग्लादेश ने की अच्छी गेंदबाजी
बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजी तो अच्छी देखने को मिली, लेकिन फील्डर्स ने कई कैच छोड़े. मुस्ताफिजुर रहमान ने 3, मेहदी हसन ने 2 और तस्किन अहमद ने 1 विकेट झटका.
Team Sri Lanka XI | First Super Four Clash 💥
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 20, 2025
Here’s our playing XI ready to take on the challenge in the Super Four opener🏏🔥#SLvBAN#AsiaCup2025#SriLankaCricketpic.twitter.com/UV5OCxanjZ
ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना बनीं सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाली भारतीय क्रिकेटर, तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड