SL vs AFG: करो या मरो वाले मैच में अफगानिस्तान ने जीता टॉस, श्रीलंका पहले करेगी बॉलिंग, देखें दोनों की प्लेइंग 11

SL vs AFG: एशिया कप 2025 के 11वें मैच में श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. अफगानिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो वाला है.

SL vs AFG: एशिया कप 2025 के 11वें मैच में श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. अफगानिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो वाला है.

author-image
Roshni Singh
New Update
SL vs AFG Live

SL vs AFG Live Photograph: (Social Media)

SL vs AFG: एशिया कप 2025 का 11वां मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. अब श्रीलंका की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. अफगानिस्ता ने इस करो या मरो वाले मैच में अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है. जबकि श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.

Advertisment

मुजीब उर रहमान की हुई अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 में वापसी

अफगानिस्तान ने प्लेइंग 11 से गुलबदीन नायब को गजनफर को बाहर किया है. उनकी जगह दरविश रसूली और मुजीब उर रहमान को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है. 

ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11:

श्रीलंका की प्लेइंग 11: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा.

अफगानिस्तान की प्लेइंग 11: सेदिकुल्लाह अटल, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, करीम जनत, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी.

अफगानिस्तान के लिए करो या मरो वाला है ये मुकाबला

अफगानिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो वाला है. एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी में श्रीलंका की टीम इस वक्त 2 मैचों में से दोनों जीतकर 4 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. जबकि बांग्लादेश की टीम अपने तीनों मैच खेल चुकी है और 2 जीतकर 4 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं अफगानिस्तान की टीम 2 में से एक मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है.

ऐसे में आज अफगानिस्तान की टीम हार जाती है, तो एशिया कप 2025 से बाहर हो जाएगी और श्रीलंका और बांग्लादेश सुपर-4 में क्वलीफाई कर जाएंगे, लेकिन अगर श्रीलंका हार जाती है, तो भी सुपर-4 में पहुंच सकती है और बांग्लादेश एशिया कप से बाहर हो जाएगी, क्योंकि श्रीलंका का नेट रन रेट इस वक्त बांग्लादेश से अच्छा है. ऐसे में श्रीलंका को इस मैच में अफगानिस्तान बूरी तरह से हराती है, तो ही बांग्लादेश की सुपर-4 में जगह बन सकती है.

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: UAE के खिलाफ नहीं खेलने वाली धमकी पर अब PCB बना रहा बहाना, मोहसिन नकवी ने दी सफाई

यह भी पढ़ें:  'हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं', भारत के खिलाफ मैच को लेकर पाकिस्तान के कप्तान का बड़ा बयान

sports news in hindi cricket news in hindi rashid khan Wanindu Hasaranga SL vs afg Asia Cup 2025 SL vs AFG Live
Advertisment