IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का 22 जनवरी से आगाज होगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 6 फरवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसी बीच टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ बदलाव किया गया है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के बल्लेबाजों का काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला था. अब ऐसे में बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए कोचिंग स्टाफ में बल्लेबाजी कोच को भी शामिल किया है.
सितांशु कोटक संभालेंगे बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी
BCCI ने सौराष्ट्र टीम के पूर्व कप्तान सितांशु कोटक को टीम इंडिया के बैटिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक सितांशु कोटक 22 जनवरी से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज से टीम इंडिया के बैटिंग कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को मिली 3-1 से हार के बाद मुंबई में हुई बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में बैटिंग कोच को कोचिंग स्टाफ में शामिल करने का फैसला लिया गया.
सितांशु कोटक कई बार मौजूदा एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण के साथ इंडिया-ए टीम के दौरों पर सहायक कोच की भूमिका भी निभाई है. अब वो टीम इंडिया की बैटिंग कोच की भूमिका में होंगे. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से टीम इंडिया की कोचिंग स्टाफ पूरी तरह से बदल गया है.
सितांशु कोटक का करियर
सितांशु कोटक ने साल 2013 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया. इसके बाद साल 2019 से वो एनसीए में बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी को संभाल रहे थे. सितांशु कोटक ने 130 फर्स्ट क्लास मैचों में 41 से अधिक औसत से 8061 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 15 शतक लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए में भी 42 से ज्यादा की औसत से 3083 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK ने जिसे सिर्फ 20 लाख में खरीदा, उसने लगाया तमतमाता हुआ शतक
यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: CSK के ध्रुव शोरे और यश राठौड़ ने जड़ा शानदार शतक, विदर्भ ने महाराष्ट्र को दिया रनों का लक्ष्य