/newsnation/media/media_files/2025/01/16/99kzv9PR97YxNyWkHbQ9.jpg)
Vijay Hazare Trophy: CSK के ध्रुव शोरे और यश राठौड़ ने जड़ा शानदार शतक (Social Media)
Vijay Hazare Trophy:विजय हजारे ट्रॉफी दूसरा सेमीफाइनल मैच विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच बड़ौदा में खेला जा रहा है. महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया जो उनके लिए बुरा साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की टीम के दोनों ओपनर ध्रुव शोरे और यश राठौड़ ने शानदार शतक जड़ दिया. इसके बाद करुण नायर ने 88 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. विदर्भ ने 3 विकेट के नुकसान पर 380 रन बनाए हैं.
ध्रुव शोरे और यश राठौड़ का शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की शुरुआत अच्छी रही. टीम के दोनों ओपनर ध्रुव शोरे और यश राठौड़ के बीच पहले विकेट के लिए 224 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान दोनों ने शानदार शतक लगाया, फिर यश राठौर आउट हो गए. यश राठौर ने 101 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्के की मदद से 116 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद ध्रुव शोरे भी पवेलियन लौट गए. ध्रुव शोरे ने 120 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्के की मदद से 114 रनों की पारी खेली. इसके बाद जितेश शर्मा अर्धशतक लगाकर आउट हुए.
Yash Rathod set the tone for Vidarbha nicely with an excellent 💯 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 16, 2025
He played a brilliant knock of 116(101), laced with 14 fours and one six 👌👌#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/AW5jmfoiE1pic.twitter.com/1DP6ibD9SO
करुण नायर ने 88 रनों की खेली तूफानी पारी
जितेश शर्मा ने 33 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली. वहीं करुण नायर 44 गेंदों पर 88 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के निकले. उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. जबकि शुभम दुबे 5 रन बनाकर नाबाद रहे. महाराष्ट्र के लिए मुकेश चौधरी ने 2 विकेट चटकाए. जबकि सत्यजीत बच्चव को एक सफलता मिली.
Vidarbha have posted 380/3!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 16, 2025
1⃣1⃣4⃣ for Dhruv Shorey
1⃣1⃣6⃣ for Yash Rathod
8⃣8⃣* for Karun Nair
5⃣1⃣ for Jitesh Sharma
2⃣ wickets for Mukesh Choudhary
1⃣ for Satyajeet Bachhav#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/AW5jmfoiE1pic.twitter.com/46yb60uy8V
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली? जल्द हो सकता है दिल्ली की टीम का ऐलान
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के अलीबाग वाले घर के पड़ोस में रहते हैं ये सेलिब्रिटीज, सबके फेवरेट हैं लिस्ट में शामिल