IPL 2025: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच बड़ौदा में खेला जा रहा है. इस मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने शतक लगाए, जिसमें से एक बल्लेबाज आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आने वाला है.
ध्रुव और यश ने लगाई सेंचुरी
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में विदर्भ की ओर से ओपनिंग करने आए ध्रुव शोरे और यश राठौड़ के बीच 224 रनों की पार्टनरशिप हुई, लेकिन तभी यश 116 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं, ध्रुव शोरे ने 114 रन की पारी खेली. ध्रुव ने 120 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 114 रन की सेंचुरी लगाई. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 95 का रहा.
IPL 2025 में CSK का हिस्सा हैं ध्रुव शोरे
चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से 20 लाख रुपये में ध्रुव शोरे को खरीदकर अपने साथ जोड़ा. 32 साल के ध्रुव इससे पहले 2018-19 में भी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. वैसे तो अपकमिंग सीजन में शोरे को आईपीएल में डेब्यू का मौका मिलना मुश्किल है, क्योंकि CSK के पास कई बेहतरीन और बड़े बल्लेबाज हैं.
मगर, यदि वह इसी तरह डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बनाते रहे, तो यकीनन चेन्नई की टीम उन्हें मौका देकर आजमाना चाहेगी, ताकि उनके रेड हॉट फॉर्म का फायदा उठा सके.
ध्रुव शोरे का फॉर्म
ध्रुव शोरे विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर की कप्तानी वाली विदर्भ की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उनके बल्ले से इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक आया है. शोरे के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 66 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 50.22 के औसत से 4671 रन बनाए. वहीं, 70 लिस्ट-ए मैचों में 78.68 के औसत से 2488 रन बनाए. वह घरेलू स्तर पर 17 शतक लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli विराट कोहली के अलीबाग वाले घर के पड़ोस में रहते हैं ये सेलिब्रिटीज, सबके फेवरेट हैं लिस्ट में शामिल
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: इतनी सस्ती मिल रही है चैंपियंस ट्रॉफी की टिकट, जानकर आप रह जाएंगे दंग
ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने किस क्लास तक की है पढ़ाई? कम ही लोग जानते हैं ये बात