/newsnation/media/media_files/2025/10/11/shubman-gill-2025-10-11-14-41-17.jpg)
सर विव रिचर्ड्स भी शुभमन गिल की बल्लेबाजी के हुए फैन, पूर्व दिग्गज का रिएक्शन वायरल Photograph: (X)
Shubman Gill: शुभमन गिल इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. भारतीय कप्तान के बल्ले से एक और टेस्ट शतक निकला. इस बार उनका बल्ला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गरजा. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में गिल ने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए कमाल का शतक लगाया. टेस्ट में उनका ये 10वां शतक है. उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने भी जमकर तालियां बजाई.
शुभमन गिल ने खेली लाजवाब पारी
कप्तान के तौर पर अपनी दूसरी ही सीरीज में शुभमन गिल धमाल मचा रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला था. वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 26 वर्षीय बैटर ने 129 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उनकी ये इनिंग्स 196 गेंदों पर आई. अपनी शानदार पारी के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुल 18 बाउंड्री लगाई. इसमें 16 चौके व 2 छक्के शामिल रहे. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 65.81 का रहा.
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल के हेलमेट पर लगी गेंद, तो यशस्वी डॉक्टर बन करने लगे इलाज, वायरल हुआ वीडियो
विव रिचर्ड्स का रिएक्शन हुआ वायरल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट का लुत्फ उठाने के लिए पूर्व महान खिलाड़ी सर विव रिचर्ड्स भी स्टेडियम में पहुंचे हुए हैं. उन्होंने दूसरे दिन के खेल का लुत्फ उठाया. टीम इंडिया के कैप्टन शुभमन गिल ने जब अपना शतक पूरा किया, तब रिचर्ड्स ने ताली बजाकर उनकी सराहना की. सोशल मीडिया के हर प्लैटफॉर्म पर ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
टीम इंडिया ने खड़ा किया विशाल स्कोर
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने 5 विकेट पर 518 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 175 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे. वहीं शुभमन गिल के बल्ले से 129 रनों की पारी निकली. इसके अलावा साई सुदर्शन ने 87 व ध्रुव जुरेल ने 44 रनों का योगदान दिया.
यहां देख सकते हैं रिएक्शन
VIV RICHARDS CLAPPING FOR GILL. 🥺
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 11, 2025
- Gill is moving to Greatness. pic.twitter.com/xHg8P8wbOJ
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने बतौर कप्तान सातवें मैच में पांचवां शतक ठोका, वेस्टइंडीज के खिलाफ किया ये कमाल